(Source: ECI/ABP News)
एयरपोर्ट पर दूसरों के सूटकेस चोरी कर रहे थे सांसद जी! पकड़े गए तो दी ये सफाई
पुर्तगाली सांसद मिगुएल अरुडा पर हवाई अड्डों से सूटकेस चुराने के गंभीर आरोप लगे हैं. इस घटना ने देश में नैतिकता और जवाबदेही पर नई बहस छेड़ दी है.
![एयरपोर्ट पर दूसरों के सूटकेस चोरी कर रहे थे सांसद जी! पकड़े गए तो दी ये सफाई miguel arruda portuguese mp accused of airport theft एयरपोर्ट पर दूसरों के सूटकेस चोरी कर रहे थे सांसद जी! पकड़े गए तो दी ये सफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/26/48d8486b2229e6274453e74fa7d4d5e117378799878101115_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Portuguese lawmaker: पुर्तगाल के 40 वर्षीय सांसद मिगुएल अरुडा पर हवाई अड्डों से लोगों के सूटकेस चुराने के गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे देश की राजनीति में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, लिस्बन हवाई अड्डे पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की और उनके घर से चोरी का सामान बरामद होने की पुष्टि की है. इन आरोपों के चलते मिगुएल अरुडा को उनकी चेगा पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
गुरुवार को एक टीवी चैनल TVI पर दिए गए साक्षात्कार में मिगुएल अरुडा ने अपनी बेगुनाही का दावा किया और कहा, "मुझे सार्वजनिक रूप से सूली पर चढ़ाया जा रहा है." उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके खिलाफ पेश किए गए सबूतों में सीसीटीवी फुटेज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके बदला गया हो सकता है.
संसदीय छूट हटाने की अपील
मिगुएल अरुडा ने खुद से अनुरोध किया है कि उनकी संसदीय छूट हटा दी जाए ताकि वह जांच में सहयोग कर सकें. हालांकि, उन्होंने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है, लेकिन उनकी पार्टी चेगा के सदस्यों ने उन्हें शुक्रवार के संसदीय सत्र के दौरान उनका मजाक उड़ाया और उन्हें बू किया. इसके बाद, विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें निर्दलीय सांसदों के साथ बैठने का आदेश दिया.
वायरल फुटेज और ऑनलाइन बिक्री
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में मिगुएल अरुडा को हवाई अड्डे पर यात्रियों के सूटकेस को चोरी करते हुए देखा गया है. कुछ रिपोर्टों का दावा है कि अरुडा चोरी किए गए सामान को ऑनलाइन सेकंड हैंड मार्केटप्लेस पर बेचते थे.
पार्टी और अभियोजन पक्ष की प्रतिक्रिया
चेगा पार्टी के अध्यक्ष आंद्रे वेंचुरा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं उन्हें संसदीय समूह में बने रहने की अनुमति नहीं दे सकता." अभियोजन पक्ष ने इस मामले की जांच की पुष्टि की है लेकिन अभी तक मिगुएल अरुडा के आधिकारिक कर्तव्यों से इन आरोपों को जोड़ने से इनकार किया है.
राजनीतिक नैतिकता पर बहस
यह घटना पुर्तगाली राजनीति में नैतिकता और सार्वजनिक जीवन में जवाबदेही को लेकर नई बहस छेड़ रही है. यह देखा जाना बाकी है कि इस मामले का राजनीतिक परिणाम क्या होगा और अरुडा की बेगुनाही के दावों पर जांच का नतीजा क्या होगा.
ये भी पढ़ें: Donald Trump Policy: भारत से जुड़ी परियोजनाओं पर डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी ने लगाया ग्रहण! जानें ऐसा क्या हुआ?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)