एक्सप्लोरर
Advertisement
COVID-19: न्यूयार्क के अस्पताल में कोरोना पीड़ितों के उपचार में जुटी मिल्खा सिंह की बेटी
मिल्खा सिंह की बेटी और बहन इन दिनों न्यूयार्क के अस्पताल में कोरोना मरीज़ों के उपचार में जुटी हैं. मिल्खा सिंह नें कोरोना के खिलाफ मोर्चे पर काम में लगे कर्मवीरों का सम्मान करने की अपील की है.
नई दिल्ली: महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह की बेटी और मशहूर गोल्फर जीव मिल्खा सिंह की बड़ी बहन इन दिनों न्यूयार्क के एक अस्पताल में कोराना वायरस पीड़ितों के उपचार में जुटी है. मोना मिल्खा सिंह न्यूयार्क के मेट्रोपोलिटन हॉस्पिटल सेंटर में डॉक्टर है. वह कोरोना के आपात मरीजों का इलाज कर रही है.
अमेरिका में अभी तक इस महामारी से 40000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चार बार के यूरोपीय टूर चैम्पियन जीव ने कहा ,‘‘ वह न्यूयार्क के मेट्रोपोलिटन अस्पताल में आपात कक्ष डाक्टर है. जब भी कोरोना के लक्षण वाला कोई मरीज़ आता है तो उसे उपचार करना होता है.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ वह पहले मरीज़ की जांच करती है जिसके बाद उन्हें क्वारंटीन के लिये विशेष वार्ड में भेजा जाता है.’ 54 वर्ष की मोना ने पटियाला से एमबीबीएस किया और नब्बे के दशक में अमेरिका में बस गई. जीव ने कहा,‘‘ मुझे उस पर गर्व है. वह हर रोज़ मैराथन दौड़ रही है. वह हफ्ते में पांच दिन काम करती है. कभी दिन में, कभी रात में और बारह-बारह घंटे’’ उन्होंने कहा ,‘‘मैं उसे लेकर चिंतित हूं. लोगों का इलाज करते समय कुछ भी हो सकता है. हम उससे रोज़ बात करते हैं. मम्मी-पापा भी रोज उससे बात करते हैं. मैं उसे सकारात्मक रहने और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये कहता हूं.’’
उन्होंने कोरोना के खिलाफ मोर्चे पर काम में लगे कर्मवीरों का सम्मान करने की अपील की है. भारत में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमलों की घटनायें सामने आई हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं देश के हर नागरिक से अपील करना चाहता हूं कि कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में जुटे लोगों का सम्मान करे. चाहे वह डॉक्टर हो, पुलिस या फिर सफाईकर्मी. उनका सम्मान करना चाहिये और उनकी चिंता करनी चाहिये.’’
ये भी पढ़े.
लॉकडाउन से पहले COVID 19 के मामले 3.4 दिन में दोगुने हो रहे थे, अब 7.5 दिन का समय लग रहा है- स्वास्थ्य मंत्रालय
COVID-19: दिल्ली के चांदनी महल थाने के पांच और पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए, अब तक कुल आठ संक्रमित
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion