विदेश में होटल से सामान चुराकर जा रहा था भारतीय परिवार, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा- 'इससे शर्मनाक कुछ नहीं'
एक्ट्रेस मिनी माथुर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर कई मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. मिनी ने अब एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि यह हमारी देश की छवि के लिए बेहद शर्मनाक है. जानिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो इंडोनेशिया के बाली का है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक भारतीय परिवार होटल के कमरे से सामान चुराकर ले जा रहा है. अब इस वीडियो को एक्ट्रेस मिनी माथुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
मिनी माथुर ने वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा है कि यह देश की छवि के लिए बेहद अपमानजनक है. उन्होंने ट्वीट किया, ''पर्यटक यात्रियों का एक सबसे खराब उदाहरण, जो हमारी देश की छवि के लिए बेहद शर्मनाक है. बाली के एक होटल से हैंडवॉश, हेयर ड्रायर की चोरी. अंकल उन्हें पैसे देने की बात कर रहे हैं.''
The worst example of entitled indian travellers who are a disgrace to the image of our country. Casually stealing hand washes, room artefacts, hair dryers from a hotel room in Bali. And the uncle pawing the hotel person at the end is just ???? pic.twitter.com/UONwWCKmUq
— Mini Mathur (@minimathur) July 27, 2019
बता दें कि एक्ट्रेस मिनी माथुर हाल में ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित हुए वेब शो 'माइंड द मल्होत्राज' में लीड रोल निभाती नजर आईं थीं. इस शो में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है. मिनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं.
यह भी देखें