नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो इंडोनेशिया के बाली का है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक भारतीय परिवार होटल के कमरे से सामान चुराकर ले जा रहा है. अब इस वीडियो को एक्ट्रेस मिनी माथुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
मिनी माथुर ने वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा है कि यह देश की छवि के लिए बेहद अपमानजनक है. उन्होंने ट्वीट किया, ''पर्यटक यात्रियों का एक सबसे खराब उदाहरण, जो हमारी देश की छवि के लिए बेहद शर्मनाक है. बाली के एक होटल से हैंडवॉश, हेयर ड्रायर की चोरी. अंकल उन्हें पैसे देने की बात कर रहे हैं.''
बता दें कि एक्ट्रेस मिनी माथुर हाल में ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित हुए वेब शो 'माइंड द मल्होत्राज' में लीड रोल निभाती नजर आईं थीं. इस शो में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है. मिनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं.
यह भी देखें