Second Moon For Earth : अंतरिक्ष में आने वाले दिनों में कुछ बड़ा होने वाला है. जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. अगर हम आपसे कहें कि जल्द ही आपको आसमान में एक नहीं बल्कि दो चंद्रमा दिखाई देगें. क्या आपको हमारी बात पर विश्वास नहीं? शायद न हो पर ऐसा होने वाला है. जल्द ही धरती को एक नया चंद्रमा मिलने जा रहा है, और ऐसा हम नहीं बल्कि खुद नासा की तरफ से जारी जानकारी में बताया गया है. नासा के वैज्ञानिकों ने नए चंद्रमा का नाम 2024 PT5 रखा है. असल में नासा की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक एक क्षुद्रग्रह दो महीनों तक तक पृथ्वी की परिक्रमा करने वाला है. इसी क्षुद्रग्रह को मिनी मून कहा जा रहा है. 


लोग कैसे देख सकेंगे मिनी मून को


छोटा और धुंधली चट्टानों के बने होने की वजह से इसे नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता है. इसके अलावा घरेलू दूरबीन से ये दिखाई नहीं देगा. इस मिनी मून को सिर्फ खगोलीय उपकरणों से ही देखा जा सकता है. खगोलशास्त्रियों के मुताबिक इसे देखने के लिए एडवांस दूरबीन की जरूरत पड़ेगी. 


वहीं मिनी मून को लेकर अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी के रिसर्च नोट्स में बताया गया है कि यह क्षुद्रग्रह 2024 PT5 29 सितम्बर (रविवार) से 25 नवंबर के बीच लगभग दो महीने तक पृथ्वी की परिक्रमा करेगा. उसके बाद ये अपने मूल गुरुत्वाकर्षण पर वापस लौट जाएगा. वहीं, नासा की गणना के अनुसार, लोग इस मिनी मून को 29 सितम्बर को देख सकेंगे.


इतने समय तक दिखाई देगा मिनी मून


स्पेस डॉट कॉम में दी गई जानकारी के अनुसार नासा के जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी होराइजन्स सिस्टम से उपलब्ध लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, 'क्षुद्रग्रह की तस्वीरें 29 सितम्बर को दोपहर 3.54 बजे (अमेरिका के स्थानीय समयानुसार) मिलनी शुरू होंगी और 25 नवम्बर को 11.43 पर यह दिखना समाप्त होगा.


ATLAS ने देखा सबसे पहले 


नासा के एस्टेरॉयड अलर्ट सिस्टम (ATLAS) ने इस क्षुद्रग्रह को सबसे पहले 7 अगस्त को देखा था. नासा के मुताबिक ये क्षुद्रग्रह 33 फीट (10 मीटर) चौड़ा है. यह क्षुद्रग्रह अर्जुन एस्टेरॉयड बेल्ट से आता है, जो अंतरिक्ष चट्टानों का एक विविध समूह है, जो हमारे ग्रह के करीब सूर्य की परिक्रमा करता है.


ये भी पढ़ें-