State Minister Fathimath Shamnaz: मालदीव की महिला मंत्री फातिमा शमनाज अली सलीम को गिरफ्तार किया गया है. इनपर आरोप है कि ये राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के करीब आने के लिए जादू-टोना कर रही थी. गिरफ्तार शमनाज अली पर्यावरण मंत्रालय में राज्यमंत्री हैं. स्थानीय मीडिया से बातचीत में एक अधिकारी ने बताया कि शमनाज अली को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें 7 दिनों की हिरासत में भेजा गया है. मालदीव के समाचार पत्र अधाधु ने बताया है कि मंत्री शमनाज अली सलीम की हिरासत अवधि को हुलहुमाले मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बढ़ा दी है.


अधाधु ने एक रिपोर्ट में कहा कि फातिमा शमनाज राष्ट्रपति कार्यालय के मंत्री एडम रमीज की पूर्व पत्नी हैं. इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने फातिमा शमनाज के घर में छापेमारी की थी. पुलिस ने शमनाम के घर से कुछ सामान जब्त किया है. शमनाज अली इसके पहले राष्ट्रपति भवन मुलीएज में कार्यरत थी, लेकिन हाल ही में उन्हें पर्यावरण राज्य मंत्री बना दिया गया था. मालदीव की स्थानीय मीडिया में यह भी दावा किया जा रहा है कि मुइज्जू सरकार ने शमनाज के पूर्व पति को निलंबित कर दिया है. 


क्या जादू-टोने में शामिल हैं मंत्री के पूर्व पति?
बताया जा रहा है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बहुत करीब रहकर काम करने वाले एडम रमीज को पिछले कई महीनों से नहीं देखा गया. वहीं गिरफ्तार मंत्री शमनाज के तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक बच्चा एक साल से भी कम उम्र का है. फातिमा शमनाज और एडम रमीज का हाल ही में तलाक हुआ था. अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि जादू-टोने की प्रक्रिया में एडम रमीज शामिल हैं या नहीं. वहीं मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय ने फातिमा शमनाज की गिरफ्तारी से जुड़े मुद्दे पर टिप्पणी करने से मना कर दिया है.  


यह भी पढ़ेंः Sunita Williams Spacecraft: स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स के यान का खत्म हो रहा ईंधन, क्या अब एलन मस्क का स्पेसएक्स करेगा मदद ?