फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी ने जीता न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा का चुनाव
ममदानी को जून में बैलट वोट का 8,410 यानी 51.2 प्रतिशत जबकि सिमोतास को 48.6 प्रतिशत वोट मिले थे. वह विधानसभा के लिए चुने जाने वाले भारतीय मूल के दूसरे नेता हैं.
न्यूयॉर्क: फिल्मकार मीरा नायर के बेटे और भारतीय मूल के युगांडाई नागरिक जोहरान क्वामे ममदानी ने न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. वह विधानसभा के लिए चुने जाने वाले भारतीय मूल के दूसरे नेता हैं. ममदानी ने ट्वीट किया, 'आधिकारिक रूप से मेरी जीत की पुष्टि की जा चुकी है.'
'पैच डॉट कॉम' में प्रकाशित एक खबर में कहा गया है कि 36वीं विधानसभा के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ममदानी ने आम चुनाव में जीत हासिल कर ली है. उन्होंने जून में हुए डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में विधानसभा की तत्कालीन सदस्य अलावेला सिमोटास को हराया था.
ममदानी को जून में बैलट वोट का 8,410 यानी 51.2 प्रतिशत जबकि सिमोतास को 48.6 प्रतिशत वोट मिले थे.
इस बीच पूरी दुनिया की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव पर टिकी है और साथ ही इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि इस बार रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप दोबारा जीतेंगे या डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन बाजी मारेंगे. अमेरिका के सभी 50 राज्यों के लोग अपना राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान कर चुके हैं और अब बस इंतजार है तो फाइनल नतीजों का. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना मंगलवार रात को ही शुरू हो गई थी.
यह भी पढ़ें: