Mississippi Tornado Updates: अमेरिका के कई शहरों में तूफान ने तांडव मचा रखा है. यहां मिसिसिपी (Mississippi) नदी का इलाका एक शक्तिशाली बवंडर की चपेट में है. बवंडर ने घर-मकानों को तबाह कर डाला है और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. आंधी-तूफान और बेसुमार पानी के बहाव के चलते बसावट वाले इलाके बर्बाद हो रहे हैं. भीषण बवंडर से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं बहुत-से लोगों को बचाया गया है.
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, बवंडर ने रोलिंग फोर्क-मिसिसिपी डेल्टा सिटी को भारी नुकसान पहुंचाया है. लोगों के घर-मकान मलबे के ढेर में तब्दील हो गए हैं. कार जैसे वाहन बहकर नदी के किनारों पर जा टिके हैं. इमारतों के साथ ही वाटर टॉवर भी ढह गया. शुक्रवार-शनिवार के दिन कई लोग बहकर मर गए. लोगों को बचाने के लिए बचावकर्ताओं ने व्यापक स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है.
तेज बहाव ने सड़कों को काट डाला
बचावदल के एक अधिकारी ने बताया कि मिसिसिपी नदी ने एक घंटे से अधिक समय तक तबाही का रास्ता बनाया, उसके तेज बहाव ने सड़कों को काट डाला, जिसके चलते कई बसावट वाले इलाकों से संपर्क टूट गया. कहीं-कहीं तेज बहाव ने पूरे ब्लॉक को समतल कर दिया. अलबामा में कई लोग जान से हाथ धो बैठे. पूरे शनिवार के दौरान, लोग जहां-तहां फंसे रहे और खुद को बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे.
बिजली सप्लाई ठप, अंधेरे में लोग
बवंडर के चलते बिजली की लाइनें भी नष्ट हो गईं, एक बड़ी आबादी अंधेरे में घिर गई. एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हमारे यहां सबकुछ तबाह हो चुका है. कुछ भी नहीं बचा है,". वंडर बोल्डन नाम के शख्स ने कहा, मेरी पोती जर्नी को पकड़े हुए, रोलिंग फोर्क में उसकी मां खड़ी थी, वे कहां चली गईं हमें नहीं पता. अब वहाँ बस मलबा और नदी की लहर दिखाई पड़ रही है.
कई इलाकों में चल रहा बचाव कार्य
मिसिसिपी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने हाल में ही एक ट्वीट कर बताया कि बवंडर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. वहीं, पूर्वी इलाके में लापता बताए जा रहे चार लोगों का पता लगाया गया है. अभी कई इलाकों में लोगों को बचाने के लिए बचावकर्मी पूरी ताकत से जुटे हैं.
यह भी पढ़ें:
अफगानिस्तान में बारिश की वजह से भारी तबाही, 3 लोगों की मौत, 7 घायल