Mumbai Blogger Mithilesh:  ऐसा कहा जाता है कि मनुष्य का जीवन अनिश्चितताओं से भरा होता है. यहां तक कि आप भी नहीं जानते कि आपके जीवन में कब क्या होगा. ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया मुंबई के मिथलेश की जिंदगी में हुआ जब उन्हें बेलारूस की लीजा से प्यार हो गया. दोनों कपल की शादी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. अब कपल को बच्चा हुआ. इसके बाद मिथलेश के पिता बनने पर हर महीने 18000 रुपये सरकार की ओर से मिलेंगे. जब वो पिता बने तो बेलारूस की सरकार ने मिथलेस को 1 लाख 28 हजार बेलारशियन रूबल वन टाइम अमाउंट के तौर पर भी दिए.


दरअसल जब लीजा और मिथलेश पहली बार मिले थे तो दोनों एक दूसरे की भाषा नहीं समझते थे. इसके बावजूद दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. लेकिन आपस में बात करने की कहानी बड़ी दिलचस्प है, लीजा को सिर्फ रूसी और मिथलेश को अंग्रेजी आती थी. दोनों कपल शुरुआती दिनों में ट्रांसलेटर की मदद से एक-दूसरे से बात किया करते थे.


ट्रैवल ब्लॉगर 


मिथिलेश पेशे से ट्रैवल ब्लॉगर हैं, जबकि उनकी पत्नी लीजा मिन्स्क (बेलारूस) की रहने वाली हैं. मिथलेश ने बताया कि वह मार्च 2021 में पहली बार रूस गए थे. तब प्रियांशु नाम के शख्स ने उन्हें बेलारूस जाकर वहां की चीजों को एक्सप्लोर करने की सलाह दी थी. हालांकि शुरुआत में मिथलेश वहां जाने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन वहां पहुंचते ही उनका देश के प्रति नजरिया पूरी तरह बदल गया. 


बेलारूस से कई दोस्त जुड़े


ट्रैवल ब्लॉगर मिथलेश ने बताया कि उनके सोशल मीडिया पर बेलारूस से कई दोस्त जुड़े थे. उनमें से एक लीजा का दोस्त भी था. हालांकि शुरुआत में उनके बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई. एक बार उनके सोशल मीडिया फ्रेंड विखा ने मलेशिया में मिथलेस के बर्थडे पर फोन किया था. यहीं पर मिथलेस की मुलाकात लीजा से हुई थी. वहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, वह भी एक ट्रांसलेटर के जरिए. मिथलेश ने बताया कि हालांकि मुझे थोड़ी रूसी आती थी, लेकिन लीजा को अंग्रेजी बिल्कुल नहीं आती थी.


ये भी पढ़ें: Pakistan Crisis: 'भीख का कटोरा लेकर दुनियाभर में घूम रहे PM शहबाज, लेकिन...', आर्थिक बदहाली पर इमरान का पाकिस्तान सरकार पर तंज