फ्लाइट में मॉडल से कहा गया- आप बिकिनी में यात्रा नहीं कर सकती हैं, अब एयरलाइन ने मांगी माफी
इज़ाबेल को गोल्ड कोस्ट से मेलबर्न जाना था. जब वह फ्लाइट में बैठीं तभी उनके पास एक फ्लाइट अटेंडेंट आई. फ्लाइट अटेंडेंट ने उनसे कहा कि इज़ाबेल के कपड़े फ्लाइट में बैठने लायक नहीं.
![फ्लाइट में मॉडल से कहा गया- आप बिकिनी में यात्रा नहीं कर सकती हैं, अब एयरलाइन ने मांगी माफी model was told in flight you cannot travel in bikini फ्लाइट में मॉडल से कहा गया- आप बिकिनी में यात्रा नहीं कर सकती हैं, अब एयरलाइन ने मांगी माफी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/05041030/modelnewpic.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इज़ाबेल इलियानॉर नाम की एक महिला इन दिनों चर्चा में हैं. वजह यह है कि उनको एक फ्लाइट में यात्रा करने से इसलिए रोका जाने लगा क्योंकि उन्होंने 'एयरलाइन्स के नियम मुताबिक' कपड़े नहीं पहने थे. इसके बाद पेशे से मॉडल इज़ाबेल ने अपने साथ हुए घटना के बारे में पोस्ट लिखा. अब उनका पोस्ट वायरल होने पर एयरलाइन कंपनी ने माफी मांग ली है.
क्या है पूरा मामला
इज़ाबेल को गोल्ड कोस्ट से मेलबर्न जाना था. जब वह फ्लाइट में बैठीं तभी उनके पास एक फ्लाइट अटेंडेंट आई. फ्लाइट अटेंडेंट ने उनसे कहा कि इज़ाबेल के कपड़े फ्लाइट में बैठने लायक नहीं. वह बिकिनी पहनकर यात्रा नहीं कर सकती हैं. इसपर इज़ाबेल ने बताया कि जो उन्होंने पहना है वह बिकिनी नहीं बल्कि क्रॉप टॉप है. हालांकि तमाम दलीलों के बाद भी इज़ाबेल की बात नहीं सुनी गई.
View this post on Instagram
इसके बाद उस फ्लाइट अटेंडेंट ने अपने साथी को बुलाकर एक जैकेट इज़ाबेल को दी. इज़ाबेल ने बताया कि इस दौरान सभी लोग फ्लाइट में उन्हें ही देख रहे थे. उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस हुई. पूरा मुद्दा जब वायरल हुआ तो एयरलाइन ने माफी मांग ली और कहा कि उस अटेंडेंट को एयरलाइंस की पॉलिसी को लेकर गलतफहमी थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)