Elon Musk: पुतिन या जेलेंस्की नहीं एलन मस्क भड़का सकते हैं तीसरा विश्व युद्ध, इस बड़ी चेतावनी ने सबको डराया
Elon Musk: एथोस सैलोम ने दावा किया है कि आने वाले समय में एलन मस्क एंटीक्रिस्ट हो जाएंगे और भगवान पर भरोसा करने वाले लोगों के बीच युद्ध छिड़ जाएगा.
![Elon Musk: पुतिन या जेलेंस्की नहीं एलन मस्क भड़का सकते हैं तीसरा विश्व युद्ध, इस बड़ी चेतावनी ने सबको डराया Modern Nostradamus Athos Salome Predict Twitter owner elon musk will be responsible for 3rd world war Russia will start Elon Musk: पुतिन या जेलेंस्की नहीं एलन मस्क भड़का सकते हैं तीसरा विश्व युद्ध, इस बड़ी चेतावनी ने सबको डराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/68a5c31988e44e961ac9483ad07672a51673262374098398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elon Musk: ट्विटर के मालिक बनने के बाद से एलन मस्क ज्यादा चर्चा में आने लगे हैं. इससे पहले भी वो अपने खास अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते थे. इस बार उनका चर्चा में आने का कारण कुछ अलग है. मॉर्डन जमाने के नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एथोस सैलोम ने मस्क को लेकर भविष्यवाणी की है. भविष्यवाणी ये है कि एलोन मस्क तीसरे विश्व युद्ध को भड़काने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत रूस कर सकता है.
मॉर्डन जमाने के नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एथोस सैलोम ने पहले भी ऐसी कई भविष्यवाणियां कर चुके हैं, जो कई मायनों में सच भी साबित हुई है. उन्होंने मोबाइल फोन को लेकर भविष्यवाणी की हैं. उन्होंने कहा था कि मोबाइल फोन पूरी दुनिया को खुद के कंट्रोल में ले लेगा. मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने वाला भगवान विरोधी हो जाएगा.
मसीहा विरोधी आएगा
एथोस सैलोम ने दावा किया है कि आने वाले समय में एलन मस्क एंटीक्रिस्ट हो जाएंगे और भगवान पर भरोसा करने वाले लोगों के बीच युद्ध छिड़ जाएगा. रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के पोप पैट्रिक किरील ने कहा था कि एक मसीहा विरोधी आएगा और बाद में ब्राजीलियन एथोस सैलोम ने कहा था कि वो मसीहा विरोधी कोई और नहीं एलन मस्क की तरह होगा.
कोविड-19 से लेकर क्वीन एलिजाबेथ II पर बात
इससे पहले एथोस सैलोम ने कोविड-19 से लेकर क्वीन एलिजाबेथ II के मौत और एलन मस्क के ट्विटर के मालिक बनने तक की बात की थी, जो सच भी साबित हुई. उन्होंने कहा था कि आने वाले वक्त में रोबोट इंसानों की की जगह ले लेगा. 36 वर्षीय भविष्य कर्ता ने अब विश्व युद्ध के बारे में जानकारी दे दी. इस से पहले उन्होंने कहा था कि जब वो 12 साल के थे तो तब से उन्हें चीजों को महसूस करने की शक्ति थी. अपने आस-पास के चीजों पर गहराई से महसूस करता हूं. मुझे ऐसा लगा कि मैं दूसरे लोगों से अलग हूं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)