वॉशिंगटन: अमेरिका की बायोटेक कंपनी मॉडर्ना जल्द ही अपनी कोरोना वैक्सीन बाजार में लाने वाली है. अमेरिका में एमआरएनए-1273 वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में 30 हजार वॉलंटियर्स शामिल हो रहे हैं. लेकिन एक वॉलंटियर पर इसका निगेटिव असर पड़ा है. यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना के वॉलंटियर ने मॉडर्ना की वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद दर्द और बुखार की शिकायत की है.
जैक मॉर्निंगस्टार नाम के वॉलंटियर ने एक अमेरिकी न्यूज चैनल से कहा, "मैंने पहला इंजेक्शन लेने के बाद कुछ साइड इफेक्ट्स का अनुभव किया है. अगले दिन मैं कुछ थका हुआ महसूस कर रहा था और बुखार आ गया. इसके अलावा इंजेक्शन वाली जगह पर कुछ दर्द भी था."
हालांकि उस वॉलंटियर ने लोगों से मॉडर्ना की इस वैक्सीन को लेने का आग्रह भी किया है. जैक मॉर्निंगस्टार ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमें कम-ग्रेड वाले बुखार और थोड़े दर्द से भयभीत होना चाहिए. यह कुछ भी नहीं है. मैं समझता हूं कि अगर आपको भी अवसर मिलता है, चाहे क्लिनिकल ट्रायल हो या एक बार सार्वजनिक रूप से वैक्सीन उपलब्ध हो जाए, हर किसी को ये लेना चाहिए. क्योंकि इससे आखिरकार जिंदगी बच रही है और हमें पहले से कुछ आराम ही मिलेगा."
वैक्सीन के ग्लोबल लॉन्च की तैयारी में मॉडर्ना
अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने घोषणा की कि वह अपने कोविड-19 वैक्सीन के वैश्विक लॉन्च की तैयारी कर रही है. एक बयान में मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बैंसेल ने कहा, "हम एमआरएनए-1273 के लॉन्चिंग के लिए एक्टिव रूप से तैयारी कर रहे हैं और हमने दुनियाभर की सरकारों के साथ कई आपूर्ति समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं."
बैंसेल के अनुसार, कोविड-19 वैक्सीन एमआरएनए-1273 के तीसरे चरण के अध्ययन के अलावा मॉडर्ना के पास अब दूसरे चरण के चार प्रोग्राम हैं. मॉडर्ना उच्चतम डेटा गुणवत्ता मानकों और कठोर वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए प्रतिबद्ध है.
बता दें, 22 अक्टूबर को एमआरएनए-1273 के तीसरे चरण के अध्ययन ने विविध समुदायों के लगभग 37 प्रतिशत प्रतिभागियों के साथ 30,000 प्रतिभागियों पर इनरोल्मेंट पूरा किया था.
ये भी पढ़ें-
योग गुरु बाबा रामदेव का दावा- कोरोनिल इम्युनिटी बूस्टर नहीं, कोरोना वायरस की दवा है
कोरोना काल में फीकी रही दिवाली की रौनक, महामारी ने आधी की दुकानदारों की सेल