मॉडर्ना ने बुधवार को दावा किया कि उसके कोविड-रोधी टीके की हल्की खुराक छह साल से कम उम्र के बच्चों पर भी प्रभावी है. अगर नियामक इससे सहमत होते हैं, तो छोटे बच्चों का कोविड टीकाकरण इस गर्मी से ही शुरू हो सकता है. मॉडर्ना ने कहा कि आने वाले सप्ताह में वह अमेरिका और यूरोप के नियामकों से छह साल से छोटे बच्चों के लिए दो हल्की खुराक दिए जाने के संबंध में मंजूरी का अनुरोध करेगा.
कंपनी अमेरिका में बड़े बच्चों और किशोरों के लिए भी अधिक खुराक वाले उसके टीके के लिए मंजूरी चाहती है. अमेरिका में फिलहाल पांच साल से कम उम्र के करीब 18 लाख बच्चे टीकाकरण के दायरे में नहीं हैं. हालांकि, अन्य टीका निर्माता कंपनी फाइजर अभी स्कूल जाने वाले बच्चों और 12 और इससे अधिक आयु वर्ग के लिए टीके की पेशकश कर रही है.
चौथी खुराक के लिए मांगी थी मंजूरी
इससे पहले मॉडर्ना ने कोविड-19 टीके की चौथी खुराक के लिए मंजूरी मांगी. दवा निर्माता मॉडर्ना ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन से अपने कोविड-19 रोधी टीके की चौथी खुराक को सभी वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में अधिकृत करने का अनुरोध किया. इससे पहले प्रतिद्वंद्वी दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने नियामक से सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए बूस्टर खुराक को मंजूरी देने का अनुरोध किया था.
मॉडर्ना कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि सभी वयस्कों के वास्ते अनुमोदन के लिए उसका अनुरोध रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र और चिकित्सा प्रदाताओं को एमआरएनए टीके की दूसरी बूस्टर खुराक के उचित उपयोग का निर्धारण करने के संबंध में 'लचीलापन प्रदान करने के लिए' किया गया है.
ये भी पढ़ें-
PM इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव से पहले लगा एक और झटका, चुनाव आयोग ने लगाया 50 हजार का जुर्माना