हैमबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 देशों के नेताओं से शुक्रवार को अपील की कि वे जलवायु परिवर्तन से निपटने संबंधी कदमों को लेकर आगे आएं. अमेरिका के पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से पिछले महीने पीछे हटने के निर्णय के बीच जी20 शिखर सम्मेलन पर उनकी ये टिप्पणियां महत्व रखती हैं.


जलवायु परिवर्तन से निपटने संबंधी कदम पर देशों के आगे आने की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विकासशील देशों के पास विकास करने के लिए पर्याप्त अवसर होने चाहिए.



मोदी ने देशों का एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाने का प्रस्ताव रखा जो तकनीक की पहचान कर सके, प्रणालियां विकसित कर सके और क्षमताओं का निर्माण कर सके. उन्होंने कहा कि भारत इस संबंध में नेतृत्व करने के लिए तैयार है. मोदी ने उनकी सरकार के उठाए विभिन्न कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और वित्तीय समावेश भारत की अपनी पहल हैं जो सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप हैं.


मोदी सतत विकास, जलवायु परिवर्तन और उर्जा पर दूसरे कार्य सत्र के अहम वक्ता थे. इससे पहले उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते पर सर्वसम्मति का क्रियान्वयन 'अनिवार्य' है और भारत इस समझौते को पूरी तरह लागू करेगा.