मोहम्मद यूनुस शेख हसीना की पार्टी पर लगाएंगे प्रतिबंध या नहीं? आम चुनाव से पहले कर दिया ऐलान
Bangladesh News: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर इस समय आम चुनाव चुनाव कराने को लेकर दबाव काफी ज्यादा है. इसी बीच उन्होंने इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप की प्रमुख से मुलाकात की.

Bangladesh News: चुनाव को लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का रुख नरम पड़ता दिख रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि शेख हसीना की पार्टी, बांग्लादेश अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की कोई योजना नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा कि हत्या और मानवता के खिलाफ अपराधों समेत अन्य अपराधों के आरोपी नेताओं को अदालत में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा. इस संबंध में मुख्य सलाहकार के मीडिया विभाग ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया.
क्राइसिस ग्रुप से मिले मोहम्मद यूनुस
गुरुवार को मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कंफर्ट एरो के नेतृत्व में ढाका पहुंचे 'इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप' के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए दो तिथियां तय की गई हैं और ये बदली नहीं जाएंगी. यूनुस ने भरोसा दिलाया कि अंतरिम सरकार तय समय पर चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
अवामी लीग नेताओं को हेग भेजने की योजना
यूनुस ने क्राइसिस ग्रुप को बताया कि सरकार अवामी लीग के नेताओं को जुलाई विद्रोह के दौरान संभावित अपराधों के लिए हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय में भेजने से इनकार नहीं कर रही. उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से विचाराधीन है."
चुनाव की निश्चित समय पर कराने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए यूनुस ने स्पष्ट किया कि किसी भी मांग के कारण मतदान में देरी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि यदि राजनीतिक दल केवल सीमित सुधारों की मांग करते हैं, तो चुनाव दिसंबर में होगा, लेकिन यदि वे व्यापक सुधारों की मांग करते हैं, तो मतदान अगले वर्ष जून में कराया जाएगा. यूनुस ने यह भी जोर दिया कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे.
राजनीतिक दलों के साथ शुरू हुई चर्चा
मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने क्राइसिस ग्रुप को बताया कि सर्वसम्मति निर्माण आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ चर्चा शुरू कर दी है. जुलाई चार्टर को अंतिम रूप देने और उस पर हस्ताक्षर करने की योजना बनाई जा रही है, जो आने वाले महीनों में सरकारी नीतियों के लिए मार्गदर्शन ढांचे के रूप में काम करेगा.
बयान में यह भी कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय संकट समूह के अधिकारियों ने इस सप्ताह रोहिंग्या विद्रोही नेता अताउल्लाह की गिरफ्तारी की सराहना की है. उन्होंने इसे शरणार्थी शिविरों में शांति और स्थिरता स्थापित करने के प्रति अंतरिम सरकार की प्रतिबद्धता का संकेत माना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

