'किसी भी कीमत पर बांग्लादेश नहीं बनेगा अफगानिस्तान, हिंदुओं पर...', मोहम्मद यूनुस भारत पर क्यों भड़के
Mohammad Yunus React On Bangladesh Crisis : मोहम्मद यूनुस ने कहा कि किसी भी कीमत पर बांग्लादेश को अफगानिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा. भारत को भी नजरिया बदलना पड़ेगा.
!['किसी भी कीमत पर बांग्लादेश नहीं बनेगा अफगानिस्तान, हिंदुओं पर...', मोहम्मद यूनुस भारत पर क्यों भड़के Mohammad Yunus React On Bangladesh Crisis said Bangladesh won't turn into Afghanistan 'किसी भी कीमत पर बांग्लादेश नहीं बनेगा अफगानिस्तान, हिंदुओं पर...', मोहम्मद यूनुस भारत पर क्यों भड़के](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/8f113412968fbfdfb9db4bf85396b7ea1725533061876958_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammad Yunus React On Bangladesh Crisis : बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद हिंदुओं पर हमलों की खबरों के बीच उठ रहे सवालों को लेकर अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हमले सिर्फ एक बहाना है. ऐसे हमलों को बड़ा दिखाने की कोशिश हो रही है. उनकी नई सरकार की तुलना अफगानिस्तान से भी की जा रही है, मीडिया में ये खबरें थीं कि बांग्लादेश जल्द ही अफगानिस्तान बन जाएगा. मोहम्मद यूनुस ने इन सभी आरोपों को खारिज किया और कहा कि किसी भी कीमत पर बांग्लादेश को अफगानिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत को भी अपना नजरिया बदलना पड़ेगा. यूनुस के मुताबिक, भारत को यह लगता है कि शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी के अलावा बांग्लादेश में बाकी पार्टियां इस्लामिक हैं. यूनुस ने कहा कि भारत को यह नजरिया बदलना होगा. ऐसा नहीं कि दूसरी पार्टी की सरकार में बांग्लादेश अफगानिस्तान बन जाएगा.
शेख हसीना को लेकर दिया यह बयान
मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर भी बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्यर्पण की मांग की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि तब तक शेख हसीना को भारत में रहकर बयानबाजी से बचना चाहिए. उन्हें ऐसे हालातों में राजनीतिक बयान नहीं देने चाहिए. अगर वह ऐसे बयान देती रहेंगी तो भारत और बांग्लादेश में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं. यूनुस ने प्रत्यर्पण के बाद शेख हसीना पर केस चलाने का भी संकेत दिया.
हिंदुओं पर हमले बड़ा दिखाने की कोशिश
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की खबर को लेकर भी यूनुस ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हमले सिर्फ एक बहाना है. ऐसे हमलों को बड़ा दिखाने की कोशिश हो रही है. मीडिया इन्हें बड़ा चढ़ाकर दिखा रहा है.
ये भी पढ़ें : मोहम्मद यूनुस की धमकी, कहा- भारत में रहकर चुप रहें शेख हसीना नहीं तो...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)