Saudi Arabia News: प्रिंस ने बदला सऊदी का मिजाज, महिलाएं हुईं आजाद, डेटिंग एप पर हो रही जीवनसाथी की तलाश
Saudi Arabia News: हाल के वर्षों में सऊदी अरब में बड़े सामाजिक परिवर्तन हुए हैं. सऊदी की महिलाएं अब सड़क पर निकल सकती हैं और बगैर किसी हस्तक्षेप के अपना काम कर सकती हैं.
Saudi Arabia News: कट्टर इस्लामिक राष्ट्र के तौर पर पहचान बना चुका सऊदी अरब अब बदलाव के दौर से गुजर रहा है. सऊदी अरब अपने देश की युवा आबादी को अब उन बंधनों से मुक्त कर रहा है, जो पिछली पीढ़ियों को उनके सपने पूरा होने से रोकती थी. 20वीं सदी के सऊदी और आज के सऊदी में बड़ा परिवर्तन आ गया है. प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की वजह से आज सऊदी अरब की महिलाएं घर से बाहर पुरुषों से मिल सकती हैं. सऊदी अरब ने देश में कई समाजिक बंधनों से महिलाओं को आजादी दे दी है.
सऊदी अरब में बीते कुछ वर्षों में महिलाओं को कई अधिकार मिले हैं. महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और यात्रा विकल्पों में आजादी मिली है. देश की सत्ता क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के हाथ में आने के बाद उन्होंने बड़ा परिवर्तन किया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, सऊदी में वर्कफोर्स के मामले में महिलाओं की भागीदारी 36 फीसदी तक पहुंच गई है, जबकि साल 2017 में यह आधी थी. सऊदी अरब में अब 21 साल से ज्यादा की महिलाओं को घर से बाहर जाने, विवाह का रजिस्ट्रेशन कराने या पासपोर्ट लेने में किसी पुरुष रिश्तेदार से अनुमति नहीं लेनी पड़ती.
विजन 2030 के तह सऊदी में हो रहे बड़े परिवर्तन
वाशिंगटन स्थित अरब गल्फ स्टेट्स इंस्टीट्यूट की रेजिडेंट स्कॉलर क्रिस्टिन स्मिथ दीवान ने बताया कि महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति मिलने के बाद सऊदी में बड़ा बदलाव आया है. इसकी वजह से पारिवारिक जीवन में परिवर्तन देखे गए हैं. सऊदी की युवा पीढ़ी जीवनसाथी की तलाश में डेटिंग कर रही है. सऊदी अरब में हुआ यह ऐतिहासिक परिवर्तन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन 2030 से प्रेरित है. इस विजन को साल 2016 में शुरू किया गया था, जिसे एक ट्रिलियन डॉलर का मास्टर प्लान के तौर पर देखा जाता है.
महिलाओं की बढ़ रही भागीदारी
वाशिंगटन में सऊदी-अमेरिकी जनसंपर्क मामलों की समिति के संस्थापक और अध्यक्ष सलमान अल अंसारी ने कहा कि इन बदलाओं के बाद सऊदी के कुछ कट्टरपंथी विचारधारा के लोग चिंतित हैं. लेकिन मोहम्मद बिन सलमान देश की युवा पीढ़ी को दुनिया के साथ चलने योग्य बनाने के लिए इन बदलाओं को जरूरी समझते हैं. सऊदी के समाज में महिलाओं को मिल रहे प्रोत्साहन के बाद लोग अब अपने बेटियों की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं. इससे साफ हो जाता है कि सऊदी एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन हो रहा है. इसकी वजह से सऊदी के विकास में अब महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है.
यह भी पढ़ेंः Treasure of Ming Dynasty: समुद्र में मिला मिंग राजवंश का खजाना, 900 से ज्यादा अवशेष निकाल चुके हैं गोताखोर