मंगोलिया में कोरोना के हैं सिर्फ 1584 केस, लेकिन फिर भी महामारी की वजह से पीएम को देना पड़ा इस्तीफा | क्या है मामला?
यहां कोरोना की एक महिला मरीज के इलाज में लापरवाही बरती गई, जिसके बाद राजधानी उलान बटोर में हजारों की संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मंगोलिया की कुल जनसंख्या साढ़े 32 लाख है.
![मंगोलिया में कोरोना के हैं सिर्फ 1584 केस, लेकिन फिर भी महामारी की वजह से पीएम को देना पड़ा इस्तीफा | क्या है मामला? Mongolian PM Resigns After Protests Over Covid-19 मंगोलिया में कोरोना के हैं सिर्फ 1584 केस, लेकिन फिर भी महामारी की वजह से पीएम को देना पड़ा इस्तीफा | क्या है मामला?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/22074924/Screenshot004.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उलान बटोर: ईस्ट एशिया के देश मंगोलिया के प्रधानमंत्री खुरेलसुख उखना ने देश में कोरोना वायरस से संबंधित एक मामले को लेकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं देश के स्वास्थ्य मंत्री समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस्तीफा दिया है. यहां कोरोना की एक महिला मरीज के इलाज में लापरवाही बरती गई, जिसके बाद राजधानी उलान बटोर में हजारों की संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मंगोलिया की कुल जनसंख्या साढ़े 32 लाख है.
वायरल हुआ था महिला के साथ लापरवाही का वीडियो
दरअसल कोरोना से जूझ रही महिला ने हाल ही में अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था. अस्पताल से महिला को क्वारंटीन केंद्र ले जाया जा रहा था. लेकिन ठंड के मौसम में बच्चे के साथ महिला को सिर्फ एक कुर्ता पजामा और प्लास्टिक के जूते ही दिए गए. अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने मंगोलिया सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
इस मामले को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधानमंत्री खुरेलसुख उखना को माफी मांगनी पड़ी और इस्तीफा देना पड़ा. पीएम खुरेलसुख उखना ने कहा, ''दुर्भाग्य से हमने उस मां को स्थानांतरित करने के दौरान एक गलती की. इसलिए एक प्रधानमंत्री के रूप में मुझे जिम्मेदारी लेनी चाहिए.''
मंगोलिया में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है?
वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, मंगोलिया में अबतक कोरोना वायरस के सिर्फ 1584 मामले ही सामने आए हैं और यहां इस महामारी से सिर्फ दो लोगों की मौत हुई है. देश में इस महामारी से अबतक एक हजार 46 लोग ठीक भी हो चुके हैं. जबकि 536 लोगों का इलाज जारी है, इनमें से नौ लोगों की हालात गंभीर है. इस महामारी से ग्रसित देशों की लिस्ट में मंगोलिया 173वें नंबर पर है.
यह भी पढें-
अरुणाचल में गांव बनाने की खबरों को चीन ने बताया 'सामान्य', कहा- अपने ही क्षेत्र में किया निर्माण
मुसीबत में भारत से कोरोना वैक्सीन की खेप पाकर नेपाल के PM ने प्रधानमंत्री मोदी का किया शुक्रिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)