Monkeypox Cases: ब्रिटेन में मंकीपॉक्स के मामलों की संख्या बढ़कर 20 हुई, टीका खरीद की कवायद शुरू
MonkeyPox Virus In Britain: ब्रिटेन में फैले रेयर वायरस में से एक मंकीपॉक्स के मामले बढ़कर 20 हो गए हैं. तो वहीं ब्रिटेन सरकार ने इस वायरस की रोकथाम के लिए टीके खरीदने की कवायद शुरू कर दी है.
![Monkeypox Cases: ब्रिटेन में मंकीपॉक्स के मामलों की संख्या बढ़कर 20 हुई, टीका खरीद की कवायद शुरू Monkey Pox Cases Increase in Britain by 20 government starts buy Vaccine Monkeypox Cases: ब्रिटेन में मंकीपॉक्स के मामलों की संख्या बढ़कर 20 हुई, टीका खरीद की कवायद शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/12/895eb12b48d5343b89a73ba5d90e5f5b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monkeypox Cases: ब्रिटेन की सरकार ने शुक्रवार को कहा कि मंकीपॉक्स के मामलों की संख्या में वृद्धि के बीच उसने चेचक के ऐसे टीकों की खरीद की कवायद तेज कर दी है जोकि इस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम कर सके. मंकीपॉक्स भी चेचक जैसा ही संक्रमण है. ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने कहा कि इंग्लैंड में मंकीपॉक्स के 11 और मामले पाये गए हैं, जिसके बाद देश में इस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 20 तक पहुंच गई है. ब्रिटेन में इस महीने की शुरुआत में मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले सामने आए थे.
मंकीपॉक्स के प्रभाव को कम करने वाले टीके खरीदे
जी-7 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के दौरान शुक्रवार को ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा कि अधिकतर मामले हल्के संक्रमण के हैं. मैं यह पुष्टि कर सकता हूं कि हमने और अधिक मात्रा में उन टीकों की खरीद की है जोकि मंकीपॉक्स के खिलाफ प्रभावी हैं. मंकीपॉक्स का संक्रमण बेहद करीबी संपर्क वाले व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. साथ ही ऐसे व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल कपड़े या चादरों का उपयोग करने से संक्रमण फैल सकता है जोकि मंकीपॉक्स की चपेट में है.
मंकीपॉक्स संक्रमण का प्रसार का जोखिम कम
इस बीच, यूकेएचएसए ने जोर दिया कि ये वायरस आसानी से एक से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैल सकता और ब्रिटेन में मंकीपॉक्स संक्रमण के प्रसार का जोखिम बेहद कम है. यूकेएचएसए की मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ सुसन हॉप्किंस ने कहा कि हम सामने आए मरीजों के करीबी संपर्क वाले लोगों की पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ ही उचित परामर्श दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Monkeypox महामारी से निपटने के लिए WHO बुलाएगा इमरजेंसी मीटिंग, यूरोप में बढ़ा खतरा
ये भी पढ़ें: Monkeypox: क्या है मंकीपॉक्स वायरस, जानिए संक्रमण के लक्षण और बचाव के उपाय
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)