Brazil News: हाथ में चाकू लिए सरेआम घूम रहा बंदर, डर से घरों में कैद हुए लोग
Brazil: बंदर जैसे ही लोगों को देखता है वह ईंट पर चाकू को रगड़ना शुरू कर देता है. बंदर की इस हरकत को देखकर ऐसा लगता है मानो वह लोगों को डराने के लिए चाकू में धार लगा रहा हो.
Monkey Viral Video: ब्राजील (Brazil) में इन दिनों एक बंदर (Monkey) वहां के लोगों के लिए दहशत का पर्याय बना हुआ है. ये बंदर काफी दिनों से वहां पर हाथ में एक चाकू (Knife) लेकर घूम रहा है. बंदर जैसे ही किसी को आते देखता है वह चाकू को दीवार पर रगड़कर उसकी धार तेज करने लग जाता है. बंदर की इस हरकत से लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों में बंदर का इतना खौफ बना हुआ है कि कई ने तो डर के मारे घरों से बाहर निकलना ही बंद कर दिया है.
बता दें कि ब्राजील के पियाउई राज्य के कोरेंटे शहर में इन दिनों एक बंदर हाथ में चाकू लिए सरेआम घूम रहा है. हाथ में चाकू लिए इस बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बंदर को किसी शॉपिंग सेंटर की खिड़की पर बैठा देखा जा सकता है. यही नहीं बंदर जैसे ही लोगों को देखता है वो शॉपिंग सेंटर की दीवार पर लगी ईंट पर चाकू को रगड़ना शुरू कर देता है. बंदर की इस हरकत को देखकर ऐसा लगता है मानो वह लोगों को डराने के लिए चाकू में धार लगा रहा हो. वीडियो में बंदर चाकू को अपने हाथ में लहराकर लोगों को मानों को संदेश देने की कोशिश कर रहा है.
बंदर की इस हरकत को वहां के एक स्थानीय नागरिक ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बंदर का वीडियो अपलोड करने वाले शख्स ने लिखा कि ये बंदर बीते एक हफ्ते से कस्बे में हुड़दंग मचा रहा है. उसने बताया कि हांलाकि बंदर काफी फ्रैंडली नेचर का है. यह लोगों को इसे छने भी देता है. बंदर अक्सर आसपास के घरों में भी जाता है, कई लोग बंदर को अपनी गोद में भी उठा चुके हैं.
😳 Macaco é visto “amolando” faca e assusta moradores no Piauí.
— Metrópoles (@Metropoles) June 23, 2022
Imagens foram feitas por um morador de Corrente, município piauiense, e mostram o animal "afiando" o objeto na parede.
Leia: https://t.co/FT0IhYlQpC pic.twitter.com/FpigKmyIpu
बंदर को पकड़ने की कोशिश जारी
हाथ में चाकू लिए शहर में घूम रहे इस बंदर को लेकर कई लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग की टीम से की है. लोगों ने बंदर को जल्द से जल्द पकड़कर उसे जंगल में छोड़ने की गुजारिश की है. वहीं लोगों की शिकायत पर विभाग का कहना है कि उन्हें इस संबंध में शिकायत मिल चुकी है. लेकिन उनके पास बंदर को पकड़ने के लिए आवश्यक उपकरण और एक्सपर्टीज नहीं है. इसलिए विभाग ने बंदर को पकड़ने के लिए दूसरे शहर से एक्सपर्ट की एक टीम से संपर्क किया है.
इसे भी पढ़ेंः-