Monkeypox Cases Increased In World: विश्व स्वास्थ्य संगठन- डब्ल्यूएचओ (World Health Organization-WHO) दुनिया भर में मंकीपॉक्स के बढ़ते केसों को देखकर चिंता में है. यूएन (UN) की स्वास्थ्य एजेंसी ने दुनिया भर में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के केसों में बीते हफ्ते की तुलना में 20 फीसदी की बढ़ोतरी होने की जानकारी दी है. इस बीमारी से अभी तक 12 मौतें हो चुकी हैं. अब तक दुनिया में इस बीमारी के 35,000 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं.
इस हफ्ते बढ़े मंकीपॉक्स के केस
विश्व स्वास्थ्य संगठन -डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस (Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus) के मुताबिक अब तक दुनिया भर में मंकीपॉक्स के 35,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इस बीमारी से दुनिया के 92 देशों में 12 मौतों हो चुकी हैं. डब्ल्यूएचओ डीजी डॉ गेब्रियेसस ने बताया कि बीते हफ्ते मंकीपॉक्स के 7500 केस आए थे. एक ही हफ्ते में इस बीमारी के केसों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते हफ्ते से मंकीपॉक्स के केसों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. डॉ गेब्रियेसस कहते हैं कि मंकीपॉक्स के प्रकोप को काबू में करने में टीके (Vaccines) अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने बताया कि दुनिया कई देशों में जो समुदाय मंकीपॉक्स की बीमारी का सामना कर रहे हैं, वहां टीकों की भारी मांग है.
मई से बढ़ा था प्रकोप
गौरतलब है कि इस साल मई महीने में मंकीपॉक्स तेजी से दुनिया में फैला था. मंकीपॉक्स का वायरस खास तौर पर इस बीमारी से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है. इस रोग के रोगियों में बुखार, मांसपेशियों में दर्द और त्वचा पर बड़े फोड़े जैसी परेशानियां पेश आ रहीं हैं. विशेषकर ये बीमारी समलैंगिक पुरुषों में तेजी से फैल रही है. इसका एक बड़ा कारण उनके बीच बनने वाले यौन संबंधों को माना जा रहा है.
मंकीपॉक्स के विश्व में बढ़ते प्रसार को देखते हुए डब्ल्यूएचओ (WHO) ने जुलाई में इसे पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी (Public Health Emergency) घोषित कर दिया था. सबसे पहले मंकीपॉक्स का वायरस बंदरों (Monkeys) में मिला था. इस वजह से ब्राजील (Brazil) में लोगों ने डरकर बंदरों पर हमले किए थे. इसे गंभीरता से लेते हुए डब्ल्यूएचओ मंकीपॉक्स का नाम बदलने के लिए लोगों से सुझाव मांग रहा है. इसके लिए उसने एक वेबसाइट भी बनाई है. इसमें कोई भी मंकीपॉक्स के नए नाम को लेकर अपनी राय दे सकता है.
ये भी पढ़ेंः
Monkeypox: आखिर क्यों बदलना चाहता है WHO मंकीपॉक्स का नाम, जानकर रह जाएंगे आप भी हैरान
Explained: अमेरिका में मंकीपॉक्स को लेकर हेल्थ इमरजेंसी का एलान, क्या आपको भी चिंता करना चाहिए?