हवाना: लैटिन अमेरिकी देश क्यूबा से. क्यूबा की राजधानी हवाना में क्यूबाना एरलाइंस का बोइंग विमान उड़ान भरते ही क्रैश हो गया. विमान में 110 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों के इस हादसे में मारने जाने की आशंका है. बताया जा रहा है कि हवाना के जोस मार्ती एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही पास के खेतों में प्लेन क्रैश हो गया.
हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. प्लेन के क्रैश होने की सूचना के बाद राष्ट्रपति मिगुएल दायज केनल भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कहा कि हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है. दुर्घटना दक्षिणी हवाना के जोस मार्ती इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सैंटियागो डि लास वेगस नामक शहर के पास हुई है.
यह विमान दुर्घटना और बाद में आग लगने से पूरी तरह नष्ट हो गया. अग्निशमनकर्मी और अन्य बचाव कर्मी बचाव कार्य में लगे हैं लेकिन किसी के बचे होने की संभावना बहुत कम ही है. विमान में 104 यात्रियों के अलावा चालक दल के नौ सदस्य थे. विमान राजधानी से होलगुन शहर जा रहा था.
ये विमान हादसा साल 2010 के बाद क्यूबा का तीसरा बड़ा हादसा है. पिछले साल मिलिट्री प्लेन क्रैश हो गया था जिसमें आठ सैनिक मारे गए थे. इससे पहले क्यूबा में साल 2010 में एटीआर-72 विमान दुर्घटना का शिकार हुई थी, जिसमें 68 यात्रियों की मौत हुई थी.