दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले अब भी बढ़ रहे हैं. वहीं, मृतकों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 97 हजार 607 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 67 लाख 5 हजार 45 हो गई है. पहले की तुलना में कोरोना का ग्राफ अब धीरे धीरे नीचे आ रहा है. कई देशों के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिली है. पहले की तुलना में दैनिक मौतों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है. इसके अलावा, रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिला है. बता दें कि दुनिया में अब इस वायरस के संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 16 करोड़ 73 लाख 7 हजार 654 हो गई है.


भारत में शनिवार को आए 80,834 नए मामले


शनिवार को देश में दैनिक कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. 71 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले आए. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को 80,834 नए कोरोना केस आए और 3303 संक्रमितों की जान चली गई. वहीं, 1 लाख 32 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. शनिवार को 54,531 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले 31 मार्च 2021 को 72,330 केस दर्ज किए गए थे. 


अमेरिका में कम हो रही कोरोना संक्रमितों की संख्या 


अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 5 हजार 285 नए मामले सामने हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 158 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 100 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि अब अमेरिका में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 6 लाख 15 हजार 53 हो गई है.


ब्राजील और रूस के दैनिक मामलों पर एक नज़र


वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 36 हजार 998 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 1118 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 31 हजार 972 हो गई है.


पिछले 24 घंटे में रूस में 14 हजार 723 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 357 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख 80 हजार 922 हो गई है.


ये भी पढ़ें-


अमेरिका में फेडरल जज बनने वाले पहले मुस्लिम बने जाहिद कुरैशी, सीनेट ने लगाई मुहर


कनाडा में रहस्यमयी बीमारी से मचा हड़कंप, मरीजों को सपने में दिखाई दे रहे मरे हुए लोग