दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले अब भी तेजी से बढ़ रहे हैं. वर्ल्डोमीटर के अनुसार दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 41 हजार 888 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 66 लाख 72 हजार 809 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 7,760 लोगों की मौत हुई है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार दुनियाभर में अबतक 7 करोड़ 85 लाख 09 हज़ार 549 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. वहीं, 1 लाख 03 हजार 773 मरीजों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.


भारत में कोरोना के मामलों में आई गिरावट 


कोरोना संक्रमण का कहर अब धीमा पड़ता दिख रहा है, हालांकि संक्रमण के मामले अभी भी दर्ज किए जा रहे हैं. शुक्रवार को 12,143 नए कोरोना केस सामने आए और 103 लोगों की जान चली गई. वहीं, 11,395 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. देश में टीकाकरण भी चल रहा है और अबतक 79 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. शुक्रवार को 4.62 लाख लोगों को वैक्सीन लगी.


अमेरिका में जारी है कोरोना का कहर 


पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 86 हज़ार 321 नए मामले सामने हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 76 लाख 08 हज़ार 033 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 1,322 लोगों की मौत भी हुई है. गौरतलब है कि अब देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4 लाख 74 हजार 915 हो गई है.


ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में आए 15 हज़ार से अधिक मामले


वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यूके में 15 हज़ार 845 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 373 लोगों की मौत भी हुई है. बता दें कि देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 12 हज़ार 465 हो गई है.


ब्राजील और रूस के दैनिक आंकड़ों पर एक नज़र


पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 26 हजार 845 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं 492 लोगों की मौत भी हुई है. ब्राजील में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 08 लाख 95 हजार 892 हो गई है. पिछले 24 घंटे में रूस में 16 हजार 048 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं 432 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 34 हजार 410 हो गई है.


ये भी पढ़ें 


म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के विरोध में उतरी जनता, यंगून में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया


न्यूयॉर्क असेम्बली ने कश्मीर पर प्रस्ताव पारित किया, भारत ने बताया निहित स्वार्थों की चिंताजनक कोशिश