World Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 3.70 लाख से ज्यादा नए मामले आए, 12 हजार से ज्यादा लोगों की हुई मौत
दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है और नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. दुनियाभर में बीते 24 घंटे में 3.70 लाख से ज्यादा नए केस आए हैं और 12 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना से अपनी जान गंवानी पड़ी है.
दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक विश्वभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 70 हजार 734 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 73 लाख 69 हजार 939 हो गई है. वहीं अब तक 23 लाख 48 हजार 713 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 12 हजार 616 लोगों की मौत हुई है.
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों में से अब तक 7 करोड़ 94 लाख 27 हजार 578 लोग रिकवर हुए हैं. वहीं,एक्टिव मामलों की संख्या 2 करोड़ 56 लाख 03 हजार 648 है.
अमेरिका में 4.80 लाख के करीब मौतें कोरोना से दुनियाभर में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. अमेरिका में बीते 24 घंटे में 90 हजार 059 नए केस सामने हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 77 लाख 93 हजार 657 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से 2912 लोगों की मौत हुई है.
ब्रिटेन में दैनिक मामलों में आई गिरावट ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 12 हज़ार 364 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और 1052 लोगों की मौत हुई. वहीं, कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 13 हज़ार 850 हो गई है.
ब्राजील और रूस में कम हुए एक्टिव केस ब्राजील में बीते 24 घंटे में कोरोना के 51 हजार 733 मामले सामने आए हैं और 1340 लोगों की मौत हुई है. कुल मामलों की संख्या 96 लाख से ज्यादा हो गई है. वहीं, रूस में पिछले 24 घंटे में 15 हजार 019 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 530 लोगों की मौत हुई है. कुल मामलों की संख्या 39 लाख 98 हजार 216 हो गई है और 4 लाख 26 हजार 732 एक्टिव केस हैं.
यह भी पढ़ें
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दूसरी बार महाभियोग की कार्यवाही शुरू