दुनियाभर में कोरोना वायरस का खतरा अब भी बना हुआ है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 85 हज़ार 888 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 35 लाख 03 हजार 533 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 9,063 लोगों की मौत हुई है.


वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 7 करोड़ 51 लाख 12 हज़ार 721 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. वहीं, 1 लाख 08 हजार मरीजों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.


भारत में कोरोना के मामलों में आई गिरावट 


भारत में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. एक्टिव केस मामले में भारत अब इंडोनेशिया को पछाड़कर दुनिया में 16वें स्थान पर आ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा 30 जनवरी के आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 7 लाख 46 हजार हो गए हैं. कुल एक लाख 68 हजार 784 लोगों को जान जा चुकी है. एक करोड़ चार लाख 23 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं.


अमेरिका में जारी है कोरोना का कहर 


वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1 लाख 04 हज़ार 062 नए मामले सामने हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 67 लाख 63 हज़ार 475 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 1,832 लोगों की मौत भी हुई है. गौरतलब है कि अब देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4 लाख 52 हज़ार 225 हो गई है.


यूके में पिछले 24 घंटे में आए 23 हज़ार से अधिक मामले


वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यूके में 21 हज़ार 088 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 587 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख 37 हज़ार 082 हो गई है.


ब्राजील और रूस के दैनिक आंकड़ों पर एक नज़र


वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 27 हज़ार 756 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 563 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख 53 हज़ार 155 हो गई है. पिछले 24 घंटे में रूस में 18 हज़ार 359 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 485 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 77 हज़ार 253 हो गई है.


ये भी पढ़ें 


भारतीय नागरिकों को फिर से वीजा देगा रूस, दोनों देशों के बीच एयर बबल बनाने पर चल रही बातचीत


हांगकांग के लोगों के लिए आज से नई वीजा स्कीम लागू, ब्रिटेन में रहने और काम करने की मिली अनुमति