World Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 3.59 लाख से ज्यादा नए केस आए, 9,657 लोगों की हुई मौत
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले अब भी लगातार बढ़ रहे हैं. दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं, ब्राजील में भी स्थिति चिंताजनक है. ब्राजील में बीते 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. गौरतलब है कि भारत में कोरोना की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वर्ल्डोमीटर के अनुसार दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 59 हजार 568 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 90 लाख 77 हजार 152 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 9,657 लोगों की मौत हुई है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार दुनियाभर में अबतक 8 करोड़ 12 लाख 18 हज़ार 593 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. वहीं, 98 हजार 990 मरीजों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
भारत में कोरोना के मामलों में आई गिरावट
कोरोना संक्रमण का कहर अब धीमा पड़ता दिख रहा है, हालांकि संक्रमण के मामले अभी भी दर्ज किए जा रहे हैं. शुक्रवार को 12,143 नए कोरोना केस सामने आए और 103 लोगों की जान चली गई. वहीं, 11,395 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. देश में टीकाकरण भी चल रहा है और अबतक 79 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. शुक्रवार को 4.62 लाख लोगों को वैक्सीन लगी.
अमेरिका में जारी है कोरोना का कहर
पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 78 हज़ार 271 नए मामले सामने हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 81 लाख 88 हज़ार 960 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 1,973 लोगों की मौत भी हुई है. गौरतलब है कि अब देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4 लाख 95 हजार 764 हो गई है.
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में आए 13 हज़ार से अधिक मामले
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यूके में 13 हज़ार 308 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 621 लोगों की मौत भी हुई है. बता दें कि देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 16 हज़ार 908 हो गई है.
ब्राजील और रूस के दैनिक आंकड़ों पर एक नज़र
पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 44 हजार 060 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं 931 लोगों की मौत भी हुई है. ब्राजील में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 08 लाख 92 हजार 895 हो गई है. पिछले 24 घंटे में रूस में 14 हजार 861 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं 502 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 095 हो गई है.
ये भी पढ़ें :-
अमेरिकी मीडिया का दावा- चीन ने WHO को कोरोना का शुरुआती रॉ डेटा देने से किया इनकार
दुबई में रहने वाले प्रवासियों को सलाह, जानिए भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एडवायजरी में क्या कहा