ब्राजीलिया: उत्तरी ब्राजील की जेल में हुए दंगे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है. इनमें से कुछ के सिर धड़ से अलग कर दिए गए. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘लगभग 30 से अधिक लोगों की मौत हुई.’’

घटना उत्तर पूर्वी राज्य रियो ग्रानडे डो नोर्ते की अल्काकुज जेल में बीती रात हुई. अधिकारियों ने बताया कि ड्रग्स से जुड़े दो गिरोहों के सदस्य जेल के अलग-अलग हिस्सों से बाहर आ गए और उनमें हिंसक भिडंत हो गई जिसके नतीजे के तौर पर ये मौतें सामने आईं.

इसके पहले भी ब्राजील के अमेजन क्षेत्र स्थित एक जेल में अलग-अलग गैंग्स के बीच हुए दंगों में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई थी. ब्राजील की भीड़ भरी और खराब व्यवस्था वाली जेलों में दंगे होना आम बात है. न्याय मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 2014 के अंत तक करीब 6,22,000 लोग जेलों में बंद थे. इनमें से ज्यादातर अश्वेत पुरूष हैं.