World Corona Update: 24 घंटे में आए कोरोना के 4.5 लाख से अधिक नए मामले, 12 हजार से ज्यादा लोगों की हुई मौत
दुनियाभर में अब भी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार में कमी देखने को नहीं मिल रही है. दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 4.5 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 12 हज़ार से अधिक लोगों की मौत भी हुई है. डालिए इन प्रमुख देशों की स्थिति पर एक नज़र.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों में अब भी कमी देखने को नहीं मिल रही है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख 88 हज़ार 908 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 31 लाख 01 हज़ार 010 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 12,438 लोगों की मौत हुई है.
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 7 करोड़ 47 लाख 53 हज़ार 453 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. वहीं, 1 लाख 08 हज़ार 332 मरीजों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
भारत में कोरोना के मामलों में आई गिरावट
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा 29 जनवरी के आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 7 लाख 33 हजार हो गए हैं. कुल एक लाख 54 हजार 147 लोगों को जान जा चुकी है. एक करोड़ चार लाख नौ हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 69 हजार हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है.
अमेरिका में जारी है कोरोना का कहर
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1 लाख 37 हज़ार 464 नए मामले सामने हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 66 लाख 52 हज़ार 472 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 2,889 लोगों की मौत भी हुई है. गौरतलब है कि अब देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4 लाख 50 हज़ार 381 हो गई है.
यूके में पिछले 24 घंटे में आए 23 हज़ार से अधिक मामले
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यूके में 23 हज़ार 275 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 1,200 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख 16 हज़ार 581 हो गई है.
ब्राजील और रूस के दैनिक आंकड़ों पर एक नज़र
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 57 हज़ार 498 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 1,196 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख 54 हज़ार 758 हो गई है. पिछले 24 घंटे में रूस में 17 हज़ार 032 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 512 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 79 हज़ार 419 हो गई है.
ये भी पढ़ें :-
अमेरिका में महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़े जाने पर भारत ने जताई नाराजगी, की दोषियों को पकड़ने की मांग