दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के 5 लाख 73 हज़ार 072 नए मामले सामने आए हैं. इससे पिछले दिन में 4.56 लाख मामले सामने आए थे, यानि पिछले 24 घंटों में पहले की तुलना मे एक लाख से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए हैं.वहीं, दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9 करोड़ 65 लाख 86 हज़ार से ज्यादा हो गया है और अबतक 20.69 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है. बीते 24 घंटों में 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हुई है.


हालांकि कई देशों के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिली है और पहले की तुलना में मौतों के कुल आंकड़ों में भी कमी देखने को मिली है. इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिला है. दुनियाभर में अब इस वायरस के संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 6 करोड़ 92 लाख से ज्यादा हो गई है.


अमेरिका में 4 लाख से ज्यादा मौतें
अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 62 हज़ार 518 नए मामले सामने हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 47 लाख 97 हज़ार 695 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 2643 लोगों की मौत भी हुई है. इसके बाद अमेरिका में कोरोना से अबतक कुल मौतों की संख्या बढ़कर4 लाख 11 हज़ार 361 हो गई है.


ब्राजील में भी नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 63 हज़ार 504 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 1183 लोगों की मौत हुई . यहां अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8 लाख 45 हज़ार 385 रह गई है और कुल मौतों का आंकड़ा 2.11 लाख से ज्यादा हो गया है. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा नए मामले आए और 154 लोगों की मौत हुई.


रूस में पिछले 24 घंटे में 21 हज़ार 734 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 586 लोगों की मौत हुई . रूस में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 5 लाख 44 हज़ार 151 रह गई हैं. वहीं, अबतक 36 लाख 12 हजार 800 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.


यह भी पढ़ें


बाइडेन के शपथ समारोह से नदारद रहेंगे ट्रंप, लेकिन ऐसा करने वाले पहले निर्वतमान राष्ट्रपति नहीं


US Inauguration Day 2021: पद की शपथ लेते वक्त क्या कहते हैं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति? जानिए