भारत सहित दुनियाभर में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. इस महामारी से अब तक लाखों लोगों की मौत भी हो चुकी है. लोगों की पूरी उम्मीद अब वैक्सीन पर टिकी हुई है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में इस घातक वायरस से 5 लाख 76 हज़ार 120 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 11 हज़ार 626 लोगों की मौत भी हुई है.
कोरोना से प्रभावित टॉप-5 देशों में अमेरिका, भारत, ब्राजील, रूस और फ़्रांस शामिल हैं. इन देशों में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई देशों ने वैक्सीन लगाने की मुहिम की शुरुआत भी कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस वायरस पर काबू पा लिया जाएगा.
भारत में पिछले 24 घंटे में आए 32 हज़ार से अधिक मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में 32 हज़ार 67 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 404 लोगों की मौत भी हुई है. भारत में कोरोना से अब तक 97 लाख 35 हज़ार 975 लोग संक्रमित हुए हैं. जबकि 1 लाख 41 हज़ार 398 लोगों की मौत हो चुकी है. 3 लाख 77 हज़ार 336 मामले अभी सक्रिय हैं जबकि अब तक कुल 92 लाख 14 हज़ार 806 लोग इस संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं.
अमेरिका में कोरोना जारी है का कहर
अमेरिका में कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में अमेरिका में 2 लाख 1 हज़ार 199 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 55 लाख 84 हज़ार 787 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 2 हज़ार 852 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 2 लाख 93 हज़ार 358 हो गई है. देश में अब तक 90 लाख 83 हज़ार 787 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें
अब WhatsApp पर ही तुरंत जानें ट्रेन का PNR स्टेट्स, ये है पूरा प्रोसेस