Coronavirus: कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 54 लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 43 हजार से अधिक हो गई है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में रविवार सुबह तक कुल 54 लाख 05 हजार 186 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 43 हजार 983 रही. अबतक 22 लाख 47 हजार 345 लोग इस बीमारी की चपेट में आने के बाद ठीक भी हुए हैं.
कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 98 हजार 683 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 16 लाख 66 हजार 828 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद प्रभावित अन्य देशों की सूची में कोविड-19 संक्रमण के 3 लाख 49 हजार 113 मामलों के साथ ब्राजील ने रूस को पछाड़कर दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है. रूस अब 3 लाख 35 हजार 882 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
अमेरिका: केस- 1,666,828 मौतें- 98,683
ब्राजील: केस- 349,113 मौतें- 22,165
रूस: केस- 335,882 मौतें- 3,388
स्पेन: केस- 282,370 मौतें- 28,678
यूके: केस- 257,154 मौतें- 36,675
इटली: केस- 229,327 मौतें- 32,735
फ्रांस: केस- 182,469 मौतें- 28,332
जर्मनी: केस- 179,986 मौतें- 8,366
टर्की: केस- 155,686 मौतें- 4,308
ईरान: केस- 133,521 मौतें- 7,359
रूस, ब्राजील, स्पेन, यूके, इटली में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा छह देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. चीन टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है. वहीं भारत टॉप-10 देशों में शामिल होने के करीब है.
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तान: चश्मदीदों ने बयां किया विमान हादसे का खौफनाक मंजर