Mali Gold Mine Collapse: पश्चिमी अफ्रीका के माली में पिछले हफ्ते शुक्रवार (19 जनवरी, 2024) को सोने की खदान ढहने से कम से कम 73 से अधिक लोगों की जान चली गई. यह हादसा उस क्षेत्र में हुआ जहां खदान ढहने का खतरा हमेशा बना रहता है. माली के खान मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी करते हुए बताया कि दक्षिण-पश्चिमी कौलिकोरो क्षेत्र के कंगाबा जिले में खनन करने वाले कई लोगों की जान चली गई. मंत्रालय ने इस हादसे पर गहरा अफसोस जताते हुए खनिकों से सुरक्षा आवश्यकताओं का पालन करने का आग्रह किया है.
सरकार ने शोक संवेदना व्यक्ति की
मंत्रालय के प्रवक्ता बे कूलिबली ने बताया कि सुरक्षा मानकों का पालन किए बिना खनिकों ने गैलरी खोद दी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. इससे पहले खनिकों को कई बार सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखने की सलाह दी गई है. इस बीच, माली की सरकार ने मृतकों के परिजनों और माली के लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्ति की है.
दक्षिण-पश्चिमी शहर कंगाबा के अधिकारी उमर सिदीबे ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि घटना की शुरुआत एक शोर के साथ हुई थी. घटनास्थल के आस-पास के क्षेत्रों में 200 से अधिक सोने की खदानें हैं. अभी श्रमिकों की तलाश जारी है. फिलहाल खदान से 73 शवों को बाहर निकाला गया है.
निश्चित क्षेत्र में खनन करने की सलाह
न्यूज एजेंसी अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने खनन स्थलों के पास रहने वाले समुदायों और सोने की खदान में काम करने वाले लोगों से ईमानदारी के साथ सुरक्षा मानकों को पूरा करने की अपील की है और निश्चित क्षेत्र में ही खनन करने की सलाह दी है.
अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रशासन के अनुसार, “सोना अब तक माली का सबसे महत्वपूर्ण निर्यात वाला आइटम है. साल 2021 में देश से कुल निर्यात का 80 प्रतिशत मात्र सोना रहा है.” यह भी बताया गया कि दो मिलियन (20 लाख) से अधिक लोग या माली की 10% से अधिक आबादी आय के लिए माइनिंग क्षेत्र पर निर्भर है.
ये भी पढ़ेंः Doomsday Clock: कयामत की घड़ी में बचे 90 सेकंड, वैज्ञानिकों के अनुसार प्रलय के करीब पहुंची दुनिया