शिकागो: अमेरिका के इलिनोइस प्रांत में करीब 700 पादरियों पर बच्चों के यौन शोषण का आरोप लगा है, जो इससे पहले कैथॉलिक चर्च की ओर से बताई गई संख्या से कहीं ज्यादा है. अमेरिका के मध्यपश्चिमी राज्य के शीर्ष अभियोजक ने यह खुलासा किया.
इलिनोइस की अटॉर्नी जनरल लीसा मैडिगन ने बुधवार को कहा कि चर्च ने ऐसे पादरियों की संख्या 185 बताई थी, लेकिन उनके कार्यालय की जांच में यह संख्या काफी कम पाई गई है.
अटॉर्नी जनरल के कार्यालय की ओर से जारी बयान में यौन शोषण के आरोपों से निपटने में चर्च की असमर्थता की आलोचना की गई है.
कार्यालय का कहना है कि आरोपों की जांच अधूरी रही और कई मामलों में कानून का पालन नहीं किया गया और बाल कल्याण संस्थाओं को सूचनाएं भी नहीं दी गई.
मैडिगन ने कहा ‘‘इस जांच के शुरूआती चरणों से पहले ही साफ हो चुका है कि कैथोलिक चर्च अपनी निगरानी नहीं कर सकता है.’’
यह भी पढ़ें-
मनमोहन सिंह ने कहा, मैं एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ही नहीं, एक्सीडेंटल वित्त मंत्री भी रह चुका हूं
छुट्टियों और हड़ताल के कारण 5 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, आज ही निबटा लें सारे काम
देखें वीडियो-