ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने एक एक बड़ी हस्ती के इस्तीफे के बाद सोमवार (7 अक्टूबर, 2024) को नए चीफ ऑफ स्टाफ की नियुक्ति की. यह नियुक्ति प्रधानमंत्री की लेबर पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित शीर्ष टीम में व्यापक फेरबदल के बीच की गई है.


शीर्ष सिविल सेवक रह चुकीं सू ग्रे को पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तत्कालीन ‘टोरी’ सरकार में कोविड-19 महामारी के दौरान महामारी संबंधी कानून का उल्लंघन कर जश्न के आयोजन से संबंधित ‘पार्टीगेट’ मामले में जांच के लिए नियुक्त किया था. ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के लिए टोरी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. ग्रे ने स्टॉर्मर के शीर्ष सहयोगी के पद से यह कहकर इस्तीफा दे दिया कि उनके वेतन के बारे में मीडिया में आ रही खबरें सरकार के लिए ध्यान भटकाने वाली हो सकती हैं.


हाल में आई कुछ खबरों में ग्रे और स्टॉर्मर के मुख्य सलाहकार मॉर्गन मैकस्वीनी के बीच तनाव की बात कही गई थी और कहा गया था कि वह प्रधानमंत्री से ज्यादा कमा रही हैं. ‘बीबीसी’ ने बताया है कि ग्रे का वार्षिक वेतन 170,000 पाउंड (करीब 1,86,80,365.00 रूपये) था जो स्टॉर्मर को मिलने वाले वेतन से लगभग 3,000 पाउंड (3,29,749.39 रूपये) ज्यादा है.


ग्रे ने कहा, 'यही कारण है कि मैंने पद छोड़ने का फैसला किया और मैं अपनी नयी भूमिका में प्रधानमंत्री का समर्थन करना जारी रखूंगी.' ग्रे का दर्जा घटाकर उन्हें देशों और क्षेत्रों के लिए स्टॉर्मर के अंशकालिक राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. लेबर पार्टी के पूर्व चुनाव प्रचार अभियान निदेशक मॉर्गन मैकस्वीनी, ग्रे की जगह नए ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ के रूप में काम करेंगे.


मैकस्वीनी ने जुलाई में हुए आम चुनाव में पार्टी की भारी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनकी नियुक्ति राजनीतिक निदेशक विद्या एलेकसन और सरकारी संबंधों की निदेशक जिल कटबर्टसन को ‘डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ’ के पद पर पदोन्नत किए जाने के साथ हुई है. अब तक डाउनिंग स्ट्रीट पॉलिसी यूनिट’ के निदेशक निन पंडित को स्टॉर्मर का प्रमुख निजी सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व पत्रकार जेम्स लियोन एक नयी रणनीतिक संचार टीम का नेतृत्व करेंगे. स्टॉर्मर ने एक बयान में कहा, 'मैं अपनी टीम में ऐसे प्रतिभाशाली और अनुभवी व्यक्तियों को लाने के कारण वास्तव में प्रसन्न हूं. यह देश द्वारा बदलाव लाने के इरादे से किए गए वोट के प्रति मेरे पूर्ण दृढ़ संकल्प को दर्शाता है.


यह भी पढ़ें:-
'मोदी ने नहीं लगाया गले... मुइज्जू का दौरा जयशंकर की प्लानिंग', पाक एक्सपर्ट ने बताया मालदीवी राष्ट्रपति को बुलाने के पीछे क्या है मकसद