(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Morocco Bus Accident: मोरक्को के अज़ीलाल प्रांत में भीषण सड़क हादसा, मिनीबस दुर्घटनाग्रस्त, 24 लोगों की मौत
Morocco: मोरक्को की राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एजेंसी के रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर साल औसतन 3,500 सड़क मौतें होती हैं. वहीं 12 हजार के करीब लोग घायल होते हैं, जिनमें प्रतिदिन औसतन 10 मौतें होती हैं.
Morocco Bus Accident: मोरक्को (Morocco) के सेंट्रल प्रांत अज़ीलाल ( Azila) में रविवार (6 अगस्त) को भी सड़क दुर्घटना में 24 लोगों की मौत हो गई. मोरक्को के सेंट्रल प्रांत अज़ीलाल के स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि डेमनेट शहर में साप्ताहिक बाजार में यात्रियों को ले जा रही एक मिनी बस पलट गई, जिससे 2 दर्जन लोगों की मौत हो गई.
स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि हादसे के बाद जांच शुरू हो गई है. आपको बता दें कि मोरक्को और अन्य उत्तरी अफ़्रीकी देशों में सड़क दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं.
मिनी बस का इस्तेमाल करते हैं
मोरक्को के कई गरीब नागरिक ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा करने के लिए कोच और मिनी बस का इस्तेमाल करते हैं. एक स्थानीय अधिकारी ने जानकारी दी कि इसी साल मार्च के महीने में भी ग्रामीण शहर ब्राचौआ में ड्राइवर की गलती के वजह से मिनीबस एक पेड़ से टकरा गई थी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में मारे गए लोगों में ज्यादातर खेती करने वाले मजदूर थे.
वहीं पिछले साल अगस्त में मोरक्को की आर्थिक राजधानी कैसाब्लांका के पूर्व में एक मोड़ पर बस पलट जाने से 23 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 36 लोग घायल हो गए थे.
हर साल औसतन 3,500 सड़क मौतें
मोरक्को की राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एजेंसी के रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर साल औसतन 3,500 मौतें सड़कों पर होती हैं. वहीं 12 हजार के करीब लोग घायल होते हैं, जिनमें प्रतिदिन औसतन 10 मौतें होती हैं. पिछले साल मोरक्को में हुए सड़क हादसे में 3200 लोगों की मौत हो गई थी.
मोरक्को की इतिहास में सबसे भीषण बस दुर्घटना साल 2012 में हुआ था, जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, मोरक्को में सरकारी अधिकारियों ने लक्ष्य रखा है कि आने वाले 3 साल यानी 2026 तक मौत की दर को आधा कर दी जाए.
ये भी पढ़ें:Fusion Power: पृथ्वी पर 'सूरज' हो रहा तैयार, धरती को नुकसान पहुंचाए बिना मिलती रहेगी बेहिसाब ऊर्जा!