Terrorist Attack In Moscow: रूस की राजधानी मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में हुई रूह कंपा देने वाली आतंकी वारदात ने लोगों को हिला कर रख दिया. इस हमले में 70 लोगों के मारे जाने और लगभग 145 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. इस जघन्य अपराध की जिम्मेदारी कथित रूप से इस्लामिक स्टेट ने ली. ये हमला उस वक्त हुआ जब कॉन्सर्ट हॉल में रूस का मशहूर रॉक बैंड पिकनिक की परफॉर्मेंस देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठी हुई थी और तभी सेना की वर्दी में आए बंदूकधारी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हॉल में आतंकियों ने बमबारी के साथ-साथ ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके बाद हॉल में आग लग गई और इलाका धुआं-धुआं हो गया. मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि गोलियों की तड़तड़ाहट हो रही थी, हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई थी और लोग एक दूसरे का सिर कुचलते हुए भाग रहे थे. वहीं, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर सेना की वर्दी में आए थे.
चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर
न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, एक चश्मदीद प्रमोव ने बताया, “वहां पर गोलियों की बौछार हो रही थी. गोलियों की आवाज सुनकर हम सभी लोग उठे और कॉरिडोर की ओर बढ़ने की कोशिश की. लोग घबराकर भागने लगे और एक-दूसरे से टकराने लगे. कुछ लोग इस हबड़ातबड़ी में गिर गए और उन्हें कुचलते हुए लोग निकल रहे थे.”
म्यूजिक प्रोड्यूसर एलेक्सी ने कहा, “रॉक कॉन्सर्ट के शुरू होने से पहले मैं अपनी सीट पर बैठने ही वाला था कि गोलियों की आवाज आने लगी. मैं तभी समझ गया कि ये ऑटोमैटिक फायरिंग हो रही है और ये आतंकी हमला है.” वहीं एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि वहां पर बहुत ही भारी भीड़ थी और लोग एक दूसरे के सिर पर पैर रखकर निकल रहे थे.
घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस आतंकी हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच लड़की की डरावनी आवाज भी सुनाई दे रही. जिसमें वो कह रही है कि उन लोगों ने हॉल में गोलीबारी शुरू कर दी है. ये लोग असॉल्ट राइफल से फायरिंग कर रहे हैं. वहीं एक अन्य लड़की ने बताया कि वो खुद के बचान के लिए बाथरूम में घुस गई.