Most Followed Accounts on Twitter: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 7 करोड़ (70 मिलियन) से ज्यादा हो गई है. इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एक्टिव नेताओं की लिस्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली हस्तियां कौन हैं. आज हम आपको दुनिया के ऐसे ही टॉप-10 लोगों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
इस लिस्ट में पहले स्थान पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम आता है. ट्विटर पर ओबामा के 12 करोड़ 98 लाख फॉलोअर्स हैं. राजनीति से हटने के बाद से ओबामा ज्यादातर ओबामा फाउंडेशन द्वारा किए जाए रहे सामाजिक कार्यों को लेकर ट्वीट करते हैं.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जस्टिन बीबर
दूसरे नंबर पर ब्रिटेन के सिंगर और यूथ आइकॉन जस्टिन बीबर का नाम आता है. साल 2010 में अपने 'बेबी' गाने से हिट हुए बीबर के ट्विटर पर 11 करोड़ 38 लाख फॉलोअर्स हैं. इसके साथ ही वो ट्विटर की सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं.
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अमेरिका की मशहूर पॉप स्टार कैटी पैरी का नाम आता है. ट्विटर पर लगभग 10 करोड़ 88 लाख उन्हें फॉलो करते हैं. साथ ही वो ट्विटर की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.
रिहाना चौथे तो क्रिस्टीयानो रोनाल्डो हैं पांचवे स्थान पर
मशहूर सिंगर रिहाना इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं. ट्विटर पर उनके 10 करोड़ 26 लाख फॉलोअर्स हैं. रिहाना अक्सर अपने बयानों को लेकर ट्विटर पर चर्चा में रहती हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के दौरान डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपनी रैलियों में उनके गानों के इस्तेमाल को लेकर ट्रंप की आलोचना वाला रिहाना का ट्वीट खासा चर्चा में आया था.
पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर मौजूद हैं. उनके ट्विटर पर 9 करोड़ 31 लाख फॉलोअर्स हैं. इसके साथ ही वो ट्विटर की सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद हैं.
ये है ट्विटर पर फॉलो होने वाले दुनिया की टॉप-10 शख्सियतों की सूची
नाम ट्विटर पर फॉलोअर्स
- बराक ओबामा 12.98 करोड़
- जस्टिन बीबर 11.38 करोड़
- कैटी पैरी 10.88 करोड़
- रिहाना 10.26 करोड़
- क्रिस्टीयानो रोनाल्डो 9.31 करोड़
- टेलर स्विफ्ट 8.85 करोड़
- लेडी गागा 8.36 करोड़
- एरीआना ग्रांडे 8.36 करोड़
- एलन डीजेनेरस 7.80 करोड़
- किम कारदाशियां 7 करोड़
यह भी पढ़ें
List: देश में Twitter पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाती हैं ये हस्तियां, पीएम मोदी टॉप पर