Most Protected Leaders: दुनिया भर में नेताओं को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई जाती है. भारत में भी नेताओं की सुरक्षा को लेकर खूब तामझाम देखने को मिलता है. कई दफा हम देखते हैं कि बड़े से बड़े नेता की सुरक्षा में चूक हो जाती है. लेकिन कुछ ऐसे नेता है जिनके सुरक्षा में चूक नामुमकिन है. कई ऐसे देश है जो अपने नेताओं की सुरक्षा से समझौता नहीं करते हैं. ऐसे ही नेताओं के बारे में आइए जानते हैं...


पुतिन की सुरक्षा


रूस को अपनी सैन्य शक्ति और सेना की वजह से दुनिया भर में जाना जाता है. यहां के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सिक्योरिटी बेहद चाक चौबंद होती है. व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा में लगे जवानों की एक पूरी बॉडी है, जिसे फेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस कहते हैं. इसमें हजारों की संख्या में कमांडो होते हैं, लेकिन पुतिन की सुरक्षा के लिए इसमें से भी क्रीम लेयर को छांटकर अलग रखा गया. ये लगभग हर तरह का हथियार चलाने में माहिर होते हैं, साथ ही इन सभी को ऑपरेशनल साइकोलॉजी आती है, यानी जो खतरा किसी को भी न दिख रहा हो, उसे पता लगाकर खत्म कर देना.


ये तो हुई पुतिन की सुरक्षा की बात, अब आपको उनके के निवास यानी क्रेमलिन की सेफ्टी के बारे में बताते हैं. यहां सीसीटीवी और सैनिकों के अलावा बाज और उल्लू जैसे पक्षी सुरक्षा करते हैं. अस्सी की शुरुआत ये ही ये ट्रेन्ड पक्षी फेडरल गार्ड सर्विस का हिस्सा हैं इसमें चुन-चुनकर ऐसे शिकारी पक्षी रखे जा रहे हैं, जिनकी अलग-अलग खासियत हो. जैसे कोई रात में शिकार करता हो तो कोई दिन का शिकारी हो.


किम जोंग उन की सुरक्षा 


काले रंग की मर्सिडीज में घूमने वाले इस शख्स के बारे में हर कोई जानना चाहता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बारे में. किम जोंग उन की कार के पीछे दौड़ते सिक्योरिटी गार्ड्स की तस्वीर कई बार आ चुकी. लंबे-चौड़े और सूट में रहते ये गार्ड्स मामूली नहीं, बल्कि बेहद ताकतवर होते हैं. कोरियन पीपल्स आर्मी के ये लोग उन परिवारों से होते हैं, जिनकी पुरानी पीढ़ियां भी जोंग परिवार के लिए अपनी वफादारी साबित कर चुकी हों. इन्हें हर तरह के हथियार चलाने की ट्रेनिंग मिलती है.


ब्लैक सूट-बूट वाले ये कमांडो अपने नेता यानी की किम के चारों ओर एक गोल घेरा बनाकर चलते हैं. ये 360 डिग्री से लोगों पर नजर रखते हैं. इनमें से तीन से पांच बॉडीगार्ड किम के आगे-आगे चलते हैं या कहें उनसे पहले आगे बढ़ते हैं. वहीं, किम के अलग-बगल 4 से 6 बॉडीगार्ड रहते हैं, यानि उनके दाएं और बाएं तरफ दो से तीन बॉडीगार्ड होते हैं जबकि काफिले के पीछे की ओर चार से पांच बॉडीगार्ड तैनात रहते हैं. 


जिनपिंग भी नहीं हैं कम 


चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी कड़े सुरक्षा घेरे में रहते हैं. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शी हांगकांग या किसी दूसरे देश का दौरा करते हैं, तब भी उनके पास उस देश की सुरक्षा के अलावा पर्सनल गार्ड्स होते हैं. सेंट्रल गार्ड्स ब्यूरो नाम से काम करने वाले ये कमांडो ब्लेंकेट की तरह अपने नेता को घेरे रखते हैं. इनमें कुछ पैदल, कुछ मोटरबाइक तो कुछ कार में होते हैं. एरियल प्रोटेक्टशन के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन होते हैं. 


सऊदी प्रिंस के पास है टाइगर स्क्वाड 
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान के चारों ओर सुरक्षा का घेरा इतना तगड़ा है कि कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. ये कई लेयर्स में बंटा हुआ है और समय-समय पर बदलता रहता है. इसमें टाइगर स्क्वाड से भी कई गार्ड्स प्रिंस की सुरक्षा में हैं. ये वही स्क्वाड है, जो हवा-पानी और जमीन तीनों ही जगहों पर खुफिया हमले करके सब तबाह करने के लिए जाना जाता है.


ये भी पढ़ें: Maya civilization: वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला माया सभ्‍यता का रहस्य, खोज डाला अनोखा संसार