इरबिल: मोसुल में जिहादियों से लड़ रही इराकी फौज पहली बार दजला नदी पहुंच गई. यह नदी शहर को दो भागों में बांटती है. यह उनके लिए एक बड़ी कामयाबी है और अक्टूबर के बीच में व्यापक अभियान शुरू होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है. इराकी बलों पर बड़ी बढ़त लेने के एक हफ्ते बाद इस्लामिक स्टेट बैक फुट पर है लेकिन बगदाद में उसने दो और हमले कर दिए जिसमें 18 लोगों की जान चली गई.

विशिष्ट आतंकवाद निरोधक बलों (सीटीएस) ने मोसुल में पुल के दक्षिणी हिस्से पर कब्जा कर लिया है. यह 12 हफ्ते पुराने अभियान में मनोबल बढ़ाने वाला है जिसने कई परेशानियों को झेला है. सबह अल नोमान ने को बताया कि सीटीएस बल चौथे पुल के पूर्वी हिस्से से दजला नदी पहुंच गए हैं. इस खबर की पुष्टि इराकी सेना के स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल अमीर यारल्लाह ने की है.