दुबईः कलयुगी भारतीय बेटे ने पीट-पीट कर की मां की हत्या, पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को किया गिरफ्तार
हत्या के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया.
![दुबईः कलयुगी भारतीय बेटे ने पीट-पीट कर की मां की हत्या, पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को किया गिरफ्तार mother allegedly tortured and starved to death by her own son in dubai दुबईः कलयुगी भारतीय बेटे ने पीट-पीट कर की मां की हत्या, पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को किया गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/20122312/death-GettyImages-156325442.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुबई: दुबई की एक अदालत में 29 वर्षीय भारतीय और उसकी पत्नी पर उसकी मां के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के चलते महिला की हड्डी और पसली में फ्रैक्चर हो गया, आंतरिक रक्तस्राव हुआ. महिला के शरीर का करीब दस फीसदी हिस्सा जला हुआ भी पाया गया. प्रताड़ना के चलते महिला की मौत हो गई.
प्राथमिक सुनवाई में अदालत को बताया गया कि भारतीय और उसकी 28 वर्षीय पत्नी ने कई बार बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित किया.
रिपोर्ट के अनुसार, घटना जुलाई 2018 से अक्टूबर 2018 के बीच की है. एक फॉरेंसिक डॉक्टर ने कहा कि बुजुर्ग महिला का मौत के समय वजन मात्र 29 किलोग्राम था.
पति-पत्नि को किया गया गिरफ्तार
दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है हालांकि उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया. इस संबंध में अल कुसैस पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक मामले का खुलासा 54 वर्षीय पड़ोसी ने किया है जो एक अस्पताल में कर्मचारी है. इस भारतीय गवाह ने अपने अपार्टमेंट में उस व्यक्ति की पत्नी से हुई मुलाकात के बारे में बताया.
महिला ने कहा, "वह अपनी बेटी को पकड़े हुए थी. उसने दावा किया था कि उसकी सास भारत से आई है लेकिन उसकी बेटी का ध्यान नहीं रखती जिससे उसकी बेटी अकसर बीमार पड़ जाती है. वह चाहती थी कि उसके काम से वापस लौटने तक मैं उसका ध्यान रखूं."
क्या बताया चश्मदीद ने
चश्मदीद महिला ने कहा कि करीब तीन दिन बाद उसने एक बुजुर्ग महिला को अपने पड़ोसी की बालकनी में पड़ा पाया. महिला के शरीर पर बहुत कम कपड़े थे और उनके शरीर पर जलने के निशान भी थे 'मैंने चौकीदार को इसकी सूचना दी.'
महिला के मुताबिक उसने दंपती के घर का दरवाजा भी खटखटाया. चश्मदीद महिला ने बताया, ''मैंने उनकी मां को फर्श पर पड़ा पाया। उनकी हालत गंभीर थी और उन्हें तुरंत चिकित्सकीय उपचार की आवश्यकता थी. मैंने एंबुलेंस बुलाई.''
महिला ने कहा, "पति-पत्नी अपने फ्लैट में ही रहे और अपनी मां के साथ नहीं गए. उन्होंने मुझे ही उनके साथ जाने के लिये कहा." अस्पताल के प्रमाणपत्र के अनुसार महिला की 31 अक्टूबर 2018 को मौत हो गई. मामले की सुनवाई 3 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है और तब तक पति पत्नी हिरासत में रहेंगे.
पाकिस्तान में सेना और ISI के आलोचक 22 साल के पाकिस्तानी ब्लॉगर और पत्रकार की हत्या
बिहार: चमकी से अब तक 140 बच्चे मरे, जिम्मेदार कौन ? स्वास्थ्य सेवाओं का ये सच देखिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)