अमेरिका में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां उत्तरी कैलिफोर्निया में दो दिनों से हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं. दरअसल, पिछले दो दिनों में अलग-अलग हादसों में शास्ता पर्वत की चोटी पर चढ़ने की कोशिश कर रहे एक पर्वतारोही गाइड की मौत हो गई, जबकि कम से कम चार अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


पर्वतारोही फिसला


सिस्कियो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि ओरेगन के निवासी जिलियन वेबस्टर (32) सोमवार सुबह एक पुरुष और एक महिला का नेतृत्व कर रहे थे, तभी एक पर्वतारोही फिसल गया और तीनों एक साथ 1,500 से 2,500 फुट नीचे गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने वेबस्टर को मृत घोषित कर दिया. उनकी जान को बचाया नहीं जा सका. पुरुष के सिर में तथा पैर में वहीं महिला के पैर में चोट आई है.


नीचे गिरने से घायल हुए लोग


वहीं लोग घायल भी हो गए हैं. शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता कर्टनी क्रेडर ने ‘एसएफगेट’ को बताया कि सोमवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे 1,000 फुट नीचे गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं, शाम चार बजे एक महिला पर्वतारोही भी 1,000 फुट नीचे गिर गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. 


यह भी पढ़ें:
एफबीआई ने कतर लॉबिंग मामले में अवकाश प्राप्त जनरल से संबंधित दस्तावेज किए जब्त
Russia Ukraine War: यूक्रेन के पूरे डोनबास क्षेत्र पर कब्जे के करीब पहुंचा रूस