Mozilla FireFox Data Privacy: वियना स्थित एडवोकेसी ग्रुप NOYB (नन ऑफ योर बिजनेस) ने मोज़िला के खिलाफ ऑस्ट्रियाई डेटा संरक्षण प्राधिकरण के पास शिकायत दर्ज कराई है. NOYB ने मोज़िला पर यह आरोप लगाया है कि उसने अपने फायरफॉक्स ब्राउजर में "प्राइवेसी प्रिजर्विंग एट्रिब्यूशन" फीचर को चालू कर दिया है, जो वेबसाइट्स को यूजर्स की गतिविधियों को ट्रैक करता है, जबकि इसके बारे में यूजर्स को सीधे तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
गोपनीयता की सुरक्षा से समझौता?
कभी अपनी गोपनीयता सुविधाओं के लिए लोकप्रिय रहे ओपन-सोर्स फायरफॉक्स ब्राउजर का अब बाजार में हिस्सा सिंगल डिजिट में सिमट गया है. इसे अब गूगल के क्रोम, एप्पल के सफारी, और माइक्रोसॉफ्ट के एज जैसे ब्राउजरों से कड़ी टक्कर मिल रही है. इस फीचर को लेकर विवाद बढ़ने के बाद मोज़िला की साख पर भी असर पड़ा है.
NOYB ने अपनी शिकायत में तर्क दिया है कि यह फीचर यूरोपीय संघ के गोपनीयता कानूनों का उल्लंघन करता है, क्योंकि मोज़िला ने इसे डिफॉल्ट रूप से सक्षम कर रखा है. NOYB के डेटा संरक्षण वकील, फेलिक्स मिकोलाश ने कहा, "यह निराशाजनक है कि मोज़िला जैसी संस्था यह मान लेती है कि यूजर्स इतने अज्ञानी हैं कि वे विकल्प चुनने में सक्षम नहीं हैं. यूजर्स को विकल्प दिया जाना चाहिए, और यह फीचर डिफॉल्ट रूप से डिएक्टिवेट होना चाहिए था."
NOYB ने यह भी मांग की है कि मोज़िला अपने डेटा प्रोसेसिंग गतिविधियों के बारे में उपयोगकर्ताओं को सूचित करे, ऑप्ट-इन सिस्टम लागू करे और लाखों प्रभावित उपयोगकर्ताओं के अवैध रूप से प्रोसेस किए गए डेटा को हटा दे.
मोज़िला का पक्ष
वहीं दूसरी ओर, मोज़िला "प्राइवेसी प्रिजर्विंग एट्रिब्यूशन" फीचर का बचाव करते हुए कहता है कि यह वेबसाइटों को यह समझने में मदद करता है कि उनके विज्ञापन कैसे प्रदर्शन कर रहे हैं, बिना यूजर्स का डेटा संग्रहित किए. मोज़िला का कहना है कि यह फीचर क्रॉस-साइट ट्रैकिंग का एक गैर-हस्तक्षेपात्मक विकल्प है और इसका मकसद व्यक्तिगत जानकारी के संग्रहण को काफी हद तक कम करना है.
ये भी पढ़ें: