चीन दौरे पर जाएंगे मोहम्मद यूनुस, लेकिन मन में बैठा भारत का खौफ! पहले ही सफाई देने लगा बांग्लादेश
Muhammad Yunus: बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन के साथ मजबूत संबंध बनाए रखना अन्य देशों के लिए एक संदेश भी है. यूनुस के चीन दौरे के दौरान कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.

Muhammad Yunus China Visit: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से हालात और भी खराब होते जा रहे हैं. बांग्लादेश की स्थिति में सुधार को लेकर अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस चीन दौरे पर जाने वाले हैं. मुहम्मद यूनुस सरकार चीन के साथ विदेश नीति बनाए रखने को लेकर सतर्क भी है, क्योंकि उनके ध्यान में ये बात भी है कि बीजिंग के साथ उनके बढ़ते संबंध से दूसरे देशों को गलत संकेत न मिले. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के अनुसार राजनीति, व्यापार और विकास सहयोग को लेकर चीन उनके लिए महत्वपूर्ण है.
'बांग्लादेश के पास रणनीतिक निर्णय लेने का अधिकारी'
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्टे के मुताबिक बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि चीन के साथ मजबूत संबंध बनाए रखना अन्य देशों के लिए एक संदेश भी है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश क्षेत्रीय और जियोपॉलिटिक्स में चीन की स्थिति पर सावधानीपूर्वक विचार करता और इस पर दुनिया के दूसरे देशों की प्रतिक्रिया है उसका भी आकलन करता है. उन्होंने कहा, "बांग्लादेश के पास रणनीतिक निर्णय लेने का अधिकारी है. हालांकि अन्य देशों को यह स्पष्ट करना भी जरूरी है कि हम इस चीन के साथ क्यों बातचीत कर रहे हैं."
द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर की संभावना
चीन के हैनान प्रांत में 25-28 मार्च तक बोआओ फोरम फॉर एशिया सम्मेलन (BFA) में भाग लेने के लिए मोहम्मद यूनुस के आमंत्रित किया गया है. पहले इस सम्मेलन में बांग्लादेश की भागीदारी पुष्टि नहीं थी, लेकिन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक के बाद इसमें भाग लेने के निर्णय को अंतिम रूप दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद यूनुस के चीन दौरे के दौरान कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.
बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय के अनुसार चीन ने 2022 में बांग्लादेश में पहली बार वैश्विक विकास पहल की शुरुआत की थी और उम्मीद है कि मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की यात्रा के दौरान यह एक प्रमुख विषय होगा. बांग्लादेश विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "हम इस पहल का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन कर रहे हैं. हम सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद कोई निर्णय लेंगे."
ये भी पढ़ें: Shaheed Diwas: पीएम मोदी की सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु को श्रद्धांजलि, बोले – 'कभी भुलाया नहीं जा सकता'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

