Pakistan Army: पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान (Baloochistan) में सेना और तहरीक-ए-तालिबान (Tehreek-E-Taliban) के बीच जारी संघर्ष में कुल छह लोग मारे गये हैं. पिछले दो दिनों से चल रहे संघर्ष में राज्य में अलग-अलग कई जगह धमाकों में लगभग 10 लोगों के घायल होने की भी खबर है.
पाकिस्तान मीडिया विभाग के मुताबिक रविवार (25 दिसंबर) को क्वेटा के सबजल रोड पर ग्रेनेड विस्फोट में कम से कम चार लोग घायल हो गए. पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग ने बताया कि हमलावरों ने दो ग्रेनेड फेंके थे लेकिन उनमें से एक ग्रेनेड फटा नहीं.
क्या बोले बलूचिस्तान के सीएम?
उग्रवादियों के हमले की निंदा करते हुए बलूचिस्तान के सीएम अब्दुल कुदूस बिजेन्जो ने पुलिस से शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी करने का आदेश दिया. पिछले कुछ हफ्तों से बलूचिस्तान में तालिबान के हमले बढ़ गये थे.
इसी बीच पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक झोब जिले के सांबाजा इलाके में आयोजित एक खुफिया अभियान में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक उग्रवादी और सैनिक की मौत हुई है.
क्या बोली पाकिस्तानी सेना?
सेना ने कहा कि यह अभियान विश्वस्त सूचना के आधार पर चलाया गया था और उग्रवादियों के साथ यह संघर्ष पिछले 96 घंटों से जारी है. आईएसपीआर के बयान के मुताबिक इस अभियान का उद्देश्य उग्रवादियों को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में घुसने और नागरिकों और सुरक्षा बलों को टार्गेट करने के लिए कुछ रास्तों का उपयोग करने से रोकना था.
किसने ली हमलों की जिम्मेदारी?
एक अलग घटना में टरबोट के दानुक गोगदान इलाके में आतंकवादियों ने शनिवार को फ्रंटियर कोर के एक वाहन पर हमला किया जिसमें चार सैनिक मारे गए थे. सीमावर्ती कस्बे चमन में बीती देर रात मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक जांच चौकी पर गोलीबारी की जिसमें लेवी (प्रांतीय अर्द्धसैनिक बल) का एक जवान शहीद हो गया. टीटीपी ने तुरबत और चमन में हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है.
कांग्रेस का आरोप: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से बातचीत करने वालों से IB कर रही पूछताछ