चारों तरफ अफरा-तफरी-धुआं, खून से लथपथ स्टेशन पर पड़े दिखे लोग, देखें न्यूयॉर्क स्टेशन पर फायरिंग का वीडियो
ब्रूकलीन सबवे स्टेशन पर ये हमलावर पहुंचा और वहां उसने लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद पूरे स्टेशन पर खून से लिपटे और दर्द से कराहते लोग नजर आए.
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक हमलावर ने अचानक कई लोगों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया गया है कि हमला मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे हुआ. न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन सबवे स्टेशन पर ये हमलावर पहुंचा और वहां उसने लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद पूरे स्टेशन पर खून से लिपटे और दर्द से कराहते लोग नजर आए. हमले के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई. हमले में 16 लोग घायल हुए हैं.
Brooklyn Subway Shooting: न्यूयॉर्क सिटी सबवे स्टेशन पर गोलीबारी, 13 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती @JournoPranay | @ShobhnaYadava | https://t.co/p8nVQWYM7F#America #NewYork #BreakingNews #Brooklyn pic.twitter.com/aBFuHrT62Z
— ABP News (@ABPNews) April 12, 2022
इस हमले के बाद कहा जा रहा था कि मौके से विस्फोटक भी बरामद किया गया है, लेकिन न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया है कि मौके पर कोई भी एक्टिव एक्सप्लोसिव डिवाइस नहीं मिला है. जो भी हमले के चश्मदीद हैं उन्हें NYPD से संपर्क करने को कहा गया है. साथ ही घटना स्थल को खाली करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
ऐसे स्टेशन में घुसा हमलावर
बताया जा रहा है कि हमलावर गैस मास्क पहनकर इस स्टेशन में घुसा था. उसने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कपड़े पहने हुए थे. इसके बाद हमलावर ने अचानक बंदूक निकाली और लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके बाद हमलावर ने बचने के लिए स्मोक ग्रेनेड फेंक दिया. जिससे सबवे स्टेशन में धुंआ फैल गया. फिलहाल हमलावर को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इसे लेकर एफबीआई ने लोगों से कहा है कि वो जो भी जरूर जानकारी हो पुलिस के साथ साझा करें. फिलहाल इस फायरिंग में 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 10 को गोली लगी है. वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें -