Hafiz Saeed backed party contest Pak General Elections: पाक‍िस्‍तान में अगले साल 8 फरवरी को आम चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों में 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की समर्थ‍ित राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान मिल्ली मुस्लिम लीग (PMML) भी प्रत्‍याशी उतार रही है. हाफिज सईद के इस नए राजनीतिक संगठन ने राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभा क्षेत्रों में अपने कई उम्मीदवार भी खड़े कर दिए हैं, जिसकी पार्टी का चुनाव चिन्ह 'कुर्सी' है.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍ि‍क, पीएमएमएल का सेंट्रल प्रेसीडेंट खालिद मसूद सिंधु ने सोमवार (25 द‍िसंबर) को दावा किया कि हाफिज सईद का पीएमएमएल से कोई लेना-देना नहीं है. पाकिस्तान मिल्ली मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) पार्टी का कहना है कि यह एक राजनीतिक पार्टी है. 


खालिद मसूद नेशनल असेंबली के निर्वाचन क्षेत्र NA-127 लाहौर से चुनाव लड़ रहा है, जहां से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनाव में हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भी चुनावी क‍िस्‍मत आजमाने को उतरा है. उसको लाहौर की एनए-127 सीट से प्रत्‍याशी बनाया गया है.


हाफिज सईद 2019 से जेल में बंद


लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक हाफिज सईद 17 जुलाई, 2019 से जेल में है उसको प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के कुछ अन्य नेताओं के साथ कई आतंकी वित्त मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से जेल में है.  
 
'भ्रष्टाचार नहीं, लोगों की सेवा को सत्ता में आने की चाहत' 


पीएमएमएल अध्यक्ष खालिद मसूद का कहना है क‍ि उनकी पार्टी राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार के लिए नहीं बल्कि लोगों की सेवा करने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं. 


'पीएमएमएल से हाफिज सईद का कोई लेना-देना नहीं'  


खालिद मसूद सिंधु NA-130 लाहौर से प्रत्‍याशी हैं, जहां से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी चुनाव लड़ रहे हैं. हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद को लाहौर के एनए-127 से प्रत्‍याशी बनाया गया है. हालांकि, खालिद मसूद सिंधु ने सोमवार (25 द‍िसंबर)  को दावा किया कि हाफिज सईद का पीएमएमएल से कोई लेना-देना नहीं है. 


2024 चुनाव को लड़ने को बनाई नई पार्टी पीएमएमएल 


अमेरिका ने आतंकवादी हाफिज सईद पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ईनाम घोष‍ित क‍िया हुआ है. 2008 के मुंबई हमले को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार हाफिज सईद की जमात उद दावा, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का ही संगठन है. इस हमले के दौरान 6 अमेरिकियों समेत 166 लोगों की मौत हो गई थी. एमएमएल पर प्रतिबंध के कारण पीएमएमएल का गठन किया गया है ज‍िससे क‍ि 2024 के चुनाव को लड़ा जा सके.  


पाक‍िस्‍तानी अखबार डॉन के मुताबिक, लाहौर की 14 नेशनल असेंबली और 30 प्रांतीय सीटों के ल‍िए 600 से ज्‍यादा प्रत्‍याश‍ियों ने नामांकन पर्चा भरा है. 


ज‍िन उम्‍मीदवारों ने एनए-117 सीट पर पीएमएल-एन के अत्ता तरार, इजाज बटर पीटीआई और आस‍िफ हाशमी ने पीपीपी के ट‍िकट पर नामांकन दाख‍िल क‍िया है. एनए-118 सीट पर पीएमएल-एन के हमजा शहबाज और मुहम्‍मद मदनी पीटीआई, एनए-119 सीट पर पीएमएल-एन की मर‍ियम नवाज, आईपीपी के अलीम खान और हाफ‍िज रहूफ ने पर्चा भरा है. 


इमरान खान, शहबाज शरीफ ने इन सीटों पर भरा नामांकन पर्चा  


डॉन के मुताबिक, इमरान खान, सरदार लतीफ खोसा, अजहर स‍िद्द‍ीकी, ख्‍वाजा साद रफीक, सलमान रफीक ओर हाफ‍िज तल्‍हा ने एन-122 से नामांकन दाख‍िल क‍िया है जबक‍ि शहबाज शरीफ और ल‍ियाकत बलोच ने एनए-123 से नामांकन पर्चा भरा है. 


यह भी पढ़ें: फ्रांस में रोकी गई 300 यात्रियों से भरी फ्लाइट ने 3 दिनों बाद भरी उड़ान, भारत ने कहा- थैंक्यू