Germany: जर्मनी में भारी बर्फबारी के चलते मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई, साथ ही यूरोप के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक, म्यूनिख हवाई अड्डे ने मंगलवार को अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दीं. हवाईअड्डा प्रशासन ने भारी बर्फबारी और बर्फ़ीली बारिश के कारण सभी उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया.
पुलिस ने कहा कि पूर्वी जर्मन राज्य सैक्सोनी में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई. साथ ही 10 अन्य स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ज्यूरिख एयरपोर्ट्स से भी उड़ानें रद्द
जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने बताया कि स्कूल बस पहले चेक सीमा के पास खड़ी एक वाहन से टकराई. इसके बाद बस एक पेड़ से जा टकराई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसने वाहन के सामने के हिस्से को पूरी तरह से नष्ट कर दिया. बर्फबारी को देखते हुए म्यूनिख एयरपोर्ट की सुबह 6 बजे से दोपहर के बीच सभी उड़ानें या तो रद्द कर दी गईं या स्थगित कर दी गईं. यही हाल ज्यूरिख के एयरपोर्ट्स का भी था. वहां भी मौसम की वजह से कई विमान देरी से उड़े. कुछ रद्द भी हुए.
20-20 इंट तक जमा है बर्फ
हवाई अड्डे ने अपनी आधिकरिक वेबसाइट पर कहा कि मंगलवार दोपहर से हवाई यातायात को फिर से शुरू करने की योजना बना रही है. इसके लिए ऑपरेटिंग एरिया को दिन फर्स्ट हाफ में डी-आइस्ड कर जमे हुए बर्फ को हटाया जाएगा. म्यूनिख में कोई बस या ट्राम सेवा नहीं चल रही है. सड़कों पर 20-20 इंट बर्फ जमा है. रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के बावरिया प्रांत में बर्फीले तूफान की वजह से हजारों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. ऐसे में लाखों लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं.
350 लोग जख्मी
रिपोर्ट के अनुसार, भारी बर्फबारी के कारण 350 लोग जख्मी हुए हैं. कई एक्सीडेंट की खबरें भी सामने आईं हैं. बर्फ की वजह से गाड़ियों के फिसलने से एक्सीडेंट हुए हैं. वहीं, कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया है कि म्यूनिख हवाईअड्डा अन्य हवाईअड्डों की तरह जमा देने वाली बारिश और बर्फ को संभालने में सक्षम क्यों नहीं है.