एक्सप्लोरर
Advertisement
अमेरिका का वो हत्याकांड जिसमें 60 लोगों ने खुद को बताया दोषी, लेकिन असल कातिल का अबतक नहीं पता
अमेरिका में हत्या का वो मामला जो सालो साल गुजर जाने के बावजूद अब तक एक रहस्य बना हुआ. अकसर अपराधी जुर्म को कबूलते नहीं, इस मामले में 60 लोगों ने खुद को दोषी बताया.
नई दिल्ली: दुनिया भर कई ऐसे हत्याओं के मामले देखे गए हैं जो बेहद ही चौकाने वाले हैं. साथ ही आज तक रहस्य बने हुए हैं. इन हत्याओं के कातिलों का आज तक कुल खुलासा नहीं हो सका है. ऐसा ही एक केस अमेरिका से देखा गया. इस मामले को 'ब्लैक दाहिला मर्डर' केस कहा जाता है. सन्न 1947 में हुई इस हत्या ने देश भर में भय का माहौल बना दिया था. माना जाता है कि ये मामला लॉस एंजिलिस के अनसुलझे मर्डर केसों में से एक है.
अमेरिका के बोस्टन की रहने वाली एलिजाबेथ शॉर्ट को ब्लैक दाहिला के नाम से जाना जाता रहा है. साल 1947 की 9 जनवरी को वो अचानक गायब हो गई थीं. जिसके 5 दिनों बाद उनकी लाश एक इलाके में मिली. हैरानी की बात ये है कि उनकी बॉडी कमर से आधी कटी हुई मिली थी. साथ ही शरीर के कई अंगों पर गहरे घाव भी थे. हत्यारों ने उनका मुंह और कान तक चीर दिया था.
वैसे तो हत्याओं के मामले में कातिल जुर्म को कबूल नहीं करता, लेकिन एलिजाबेथ शॉर्ट की हत्या के मामले में 60 लोगों ने इस जुर्म को कबूल किया था, जिनमें अधिक पुरुष थे. बताया जाता है कि इनका जुर्म कभी साबित नहीं हो सका जिसके चलते सभी को छोड़ दिया गया.
वहीं इस मामले में 60 लोगों ने एलिजाबेथ शॉर्ट की हत्या का जुर्म कबूल किया जिनमें से कई ऐसे भी है जिनका जन्म हत्या के वक्त हुआ ही नहीं था. ऐसे में पुलिस ने उन सभी पर मामलें को गुमराह करने का मुकदमा दर्ज कर दिया.
आपको बता दें, इस अनोखे हत्याकांड पर कई किताबें भी लिखी जा चुकी है. एलिजाबेथ शॉर्ट की हत्या का मामला सबसे अनसुलझा अपराधों में से एक माना जाता है क्योकिं एक तो असल कातिल का अब तक पता नहीं चला वहीं सैकड़ों लोग इस हत्या का जुर्म कबूल कर रहें है.
ये भी पढ़े.
Karachi के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ विमान, 100 से ज्यादा लोग थे सवार
तेलंगाना: कुएं से 9 लोगों के शव मिलने से सनसनी, मृतकों में 6 लोग एक ही परिवार के
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion