London: ब्रिटेन में रविवार को एक 19 वर्षीय भारतीय महिला की उसके घर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. उसकी हत्या के संदेह में एक 23 वर्षीय व्यक्ति को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है. मृत भारतीय महिला की पहचान महक शर्मा के रूप में हुई है, जो हाल ही में ब्रिटेन पहुंची थी. 


रविवार शाम को पुलिस ने बताया कि घटना साउथ लन्दन के क्रॉयडन स्थित एक किराए के घर की है, जहां 19 वर्षीय भारतीय महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शैल शर्मा को हिरासत में ले लिया गया. महक क्रॉयडन में एक घर में घायल हालत में पाई गई थी. जिन्हें सिर में चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाया गया था. पुलिस ने बताया कि पुरुष और महिला एक-दूसरे को जानते थे और अधिकारी जांच के संबंध में किसी और की तलाश नहीं कर रहे हैं.आरोपी से पीड़िता का क्या कनेक्शन है पुलिस इस बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है.


घटनास्थल से गिरफ्तार हुआ आरोपी 


पुलिस ने आरोपी शैल शर्मा को रविवार को क्रॉयडन में ऐश ट्री वे में घटनास्थल से गिरफ्तार किया था. उसको आज (मंगलवार) को विंबलडन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा.  मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बतया कि महक के परिवार को मामले की जानकारी दे दी गई है. मंगलवार यानी कि आज महक का विशेष पोस्टमार्टम होगा.


पुलिस कर रही जांच 


पड़ोसियों ने स्थानीय अखबार से बातचीत के दौरान बताया कि अफरा तफरी के बीच पुलिस को उस घर का दरवाजा लात मारकर खोलना पड़ा जहां हत्या हुई थी.पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हत्या की जांच के संबंध में किसी और की तलाश नहीं की जा रही है. फोरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा करने के बाद जांच कर रही है, जल्द ही पुलिस हत्या के पीछे के उदेश्य के बारे में पता लगा लेगी.


ये भी पढ़ें: हमास को सालाना मिलते हैं इतने पैसे, बजट जानकर हो जाएंगे हैरान, पूर्व मोसाद एजेंट ने किया खुलासा